You are here
Home > India >

Bijnor, UP: मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल ने भगवा वस्त्र पहनकर तोड़ी मजार, चादर भी जलाया; कांवड़ यात्रा के दौरान संप्रदायिक तनाव बढ़ाने की थी कोशिश।

Kamaal and Adil arrested for vandalising Bhure Shah and Jalal Shah Mazar in Bijnor, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जनपद के शेरकोट (Sherkot) थाना क्षेत्र में जलाल शाह (Jalal Shah Mazar) और भूरे शाह (Bhure Shah Mazar) की मजार पर तोड़फोड़ व आगजनी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका नाम मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल (Mohammed Kamaal & Mohammed Adil) है। दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं, और वह मुस्लिम पंथ से ही ताल्लुक रखते हैं।

दोनों आरोपी भाई, मोहम्मद कमाल और मोहम्मद आदिल (Mohammed Kamaal & Mohammed Adil) की गिरफ्तारी भूरे शाह मजार से हुई है। मजार के पास मौजूद लोगों ने आरोपी भाइयों को इस घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का बयान।

उत्तर प्रदेश के ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने ANI से बताया कि, ‘आज बिजनौर के अंतर्गत थाना शेरकोट में पुलिस को शाम 5 बजे सूचना मिली कि 2 लोगों ने जलाल शाह की मज़ार पर तोड़फोड़ की है तथा कुछ चादर जलाईं हैं। पुलिस वहां पहुंची तभी सूचना मिली कि उसी थाना क्षेत्र में भूरे शाह की मज़ार पर भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई है।’

इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘वहां पुलिस पहुंची तथा 2 लोगों कमाल और आदिल (Mohammed Kamaal & Mohammed Adil) को गिरफ़्तार किया, ये दोनों सगे भाई हैं। सूचना ये भी थी कि धार्मिक ग्रंथों को क्षति पहुंई गई है। धर्मगुरुओं के सामने जांच की गई तो पाया गया कि धार्मिक ग्रंथों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है।’

पुलिस की पुछताछ के दौरान दोनों आरोपी भाइयों ने खुलासा किया कि उन्होंने शेरकोट कस्बे में 11:30 बजे कुतुब शाह की मज़ार पर भी तोड़फोड़ की थी, लेकिन वह संज्ञान में नहीं आई।

इस घटना पर बात करते हुए ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इससे बचने के लिए उन्होंने सभी फील्ड अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top