विपक्ष का आरोप: राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं मिली उनके पद के अनुरूप सीट। Politics by Parakram News - July 25, 2022July 25, 2022 Mallikarjun Kharge sitting position controversy at President Draupadi Murmu Swearing in ceremony: आज सुबह सवा 10 बजे द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने द्रौपदी जी को इस पद की सपथ दिलाई थी। राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। अब इस सपथ ग्रहण समारोह में हुए एक वाक्ये को लेकर संपूर्ण विपक्ष ने अपनी निराशा प्रकट की है। सभी विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति को एक पत्र सौंपते हुए बताया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘उनके पद के अनुरूप’ जगह पर नहीं बैठाया गया। विपक्ष ने पत्र में क्या लिखा? विपक्षी दलों ने सभापति के लिए एक पत्र जारी करते हुए लिखा कि, ‘आज माननीय राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके पद के अनुरूप (Not commensurate with the position he holds) सीट पर नहीं बैठाया गया।’ All Opposition Parties submit a letter to the Rajya Sabha Chairman stating that the Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge was made to sit in a seat "not commensurate with the position he holds", at the swearing-in ceremony of President Droupadi Murmu today. pic.twitter.com/TAEZvB53An— ANI (@ANI) July 25, 2022 इसके बाद विपक्षी दलों ने लिखा कि, ‘हम एक बहुत वरिष्ठ नेता को वरीयता के वारंट का उल्लंघन करने के लिए दिखाए गए इस जानबूझकर अपमान पर अपना विरोध व्यक्त करने के लिए लिख रहे हैं, न कि उनके कारण प्रोटोकॉल शिष्टाचार के अनुसार।’ इस नोट के अंत में जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं। Support Parakram News