You are here
Home > Politics >

विपक्ष का आरोप: राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं मिली उनके पद के अनुरूप सीट।

Mallikarjun Kharge sitting position controversy at President Draupadi Murmu Swearing in ceremony: आज सुबह सवा 10 बजे द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने द्रौपदी जी को इस पद की सपथ दिलाई थी। राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे।

अब इस सपथ ग्रहण समारोह में हुए एक वाक्ये को लेकर संपूर्ण विपक्ष ने अपनी निराशा प्रकट की है। सभी विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति को एक पत्र सौंपते हुए बताया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को ‘उनके पद के अनुरूप’ जगह पर नहीं बैठाया गया।

विपक्ष ने पत्र में क्या लिखा?

विपक्षी दलों ने सभापति के लिए एक पत्र जारी करते हुए लिखा कि, ‘आज माननीय राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके पद के अनुरूप (Not commensurate with the position he holds) सीट पर नहीं बैठाया गया।’

इसके बाद विपक्षी दलों ने लिखा कि, ‘हम एक बहुत वरिष्ठ नेता को वरीयता के वारंट का उल्लंघन करने के लिए दिखाए गए इस जानबूझकर अपमान पर अपना विरोध व्यक्त करने के लिए लिख रहे हैं, न कि उनके कारण प्रोटोकॉल शिष्टाचार के अनुसार।’

इस नोट के अंत में जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top