Kaushambi News, UP: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत; मरने वालों मे 3 महिला व 2 पुरुष। India by Parakram News - July 26, 2022July 26, 2022 Lightning strike kills 5 in Kaushambi, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले में आकाशीय बिजली (Lightening Strike) गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 3 महिलाएं व 2 पुरुष शामिल हैं। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त सभी पीड़ित अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम पहुंची। परिजनों की चीखपुकार के बीच पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि आकाशीय बिजली के कारण मरने वालों में 2 लोग चरवा थाना क्षेत्र के हैं। वहीं बाकी तीन मृतक मंझनपुर (Manjhanpur), पश्चिम शरीरा (Paschim Sarira) एवं सराय अकिल (Sarai Akil) से ताल्लुक रखते हैं। Support Parakram News