You are here
Home > Politics >

Sullia taluk, Karnataka: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या।

Karnataka BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru hacked to death: दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) के बेल्लारी (Bellari) में मंगलवार देर शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता (BJYM worker) प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की बाइक सवार कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

मंगलवार रात जब प्रवीण अपनी ब्रायलर की दुकान पर काम कर रहे थे, तभी अचानक बाइक सवार कुछ लोगों ने आकर उनपर चाकुओं से हमला कर दिया। 32 वर्षीय प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) संघ (RSS) और भाजपा (BJP) के एक सक्रिय सदस्य थे। उनकी हत्या की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की व जल्द कार्रवाई करने की बात की है। बोम्मई ने लिखा कि, ‘दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले। भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। ओम शांति।’

आज सुबह प्रवीण का शव अस्पताल से घर लाया गया। हालांकि हिंदू संगठन शव को लेकर जूलूस निकालना चाहते थे, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) के पार्थिव शरीर को बेल्लारी (Bellari) ले जाते समय न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद थी।

पुलिस की कार्रवाई।

प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की हत्या के बाद से ही BJP, RSS और अन्य हिंदू संगठनों में काफी रोश है। संगठनों ने बुधवार को पुत्तूर, कदबा और सुलिया तालुक में बंद का आह्वान किया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने इन इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया है।

BJP और RSS के सक्रिय सदस्य होने के कारण पुलिस को संदेह है कि बेल्लारी में मसूद (Masood) की हत्या के प्रतिशोध में प्रवीण की हत्या की गई होगी। फिलहाल बेल्लारी पुलिस (Bellari Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top