You are here
Home > India >

CWG 22: नीरच चोपड़ा को लगी चोट; कामनवेल्थ गेम्स में नहीं कर पाएंगे भारत का प्रतिनिधित्व।

Neeraj Chopra ruled out of Common Wealth Games 2022 following groin injury, pens heartfelt note: बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ठीक पहले भारत के स्वर्ण पदक की उम्मीद को एक तगड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पैरों में चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के चौथे थ्रो के दौरान नीरज को पैरों में स्ट्रेन जैसा कुछ महसूस हुआ था। हालांकि नीरज ने चोट को दर-कीनार करते हुए 88.13 मीटर दूर भाला फेंक, भारत को रजत पदक दिलाया।

इवेंट के बाद हुए MRI स्कैन में ग्रोइन इंजरी की पुष्टि हुई है। डॉक्टर्स की सलाह पर नीरज को 1 महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ेगा, जिस कारण वह 5 अगस्त को बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में होने वाले जैवलिन थ्रो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

नीरज ने ट्वीट कर खुद इसकी पुष्टि भी की है।

अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को चोट की जानकारी देने हेतु नीरज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जक फोटो ट्वीट की। इसमें लिखा था कि, ‘मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पढ़ रहा है कि मैं इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।’

इसके बाद नीरज चोपड़ा ने लिखा कि, ‘मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन कि वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां USA में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता लगा है, जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। मुझे इस बात का अफ़सोस है की मैं Birmingham में देश का प्रतिनिधत्व नही कर पाऊंगा।’

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top