Hanumangarh, Rajasthan: ईद के दौरान हुई गौहत्या के विरोध में हिंदू संगठन सड़क पर; इंटरनेट सेवाएं बंद, धारा 144 लागू; 4 आरोपी गिरफ्तार। India by Parakram News - July 28, 2022July 28, 2022 Hanumangarh, Rajasthan Police arrested 4 accused (Faruq, Anwar, Amin Khan, and Sikandar Khan) on the charges of cow slaughter: 11 जुलाई को ईद के दौरान हुई गौहत्या (Cow slaughter) के विरोध में पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कल इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ जगहों पर पुलिस से झड़प की खबर सामने आई थी। जिसके बाद आज हनुमानगढ़ जिले (Hanumagarh) के चिरिया गांधी पंचायत और गांधी बाड़ी इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर, धारा 144 लागू कर दी गई हैं। 11 जुलाई को ईद के दिन चिरिया गांधी पंचायत (Chiriya Gandhi Panchayat) से गोहत्या (Cow Slaughter) की घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जांच की मांग की। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सच में एक गाय का वध किया गया है। पुलिस ने इस घटना में लिप्त 4 आरोपियों (फारूक, अनवर, अमीन खान और सिकंदर खान) को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू संगठन सड़क पर आ गए थे, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया। अगले दिन, बुधवार को फिर एक बार प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प जैसी स्थिति पैदा हो गई। बुधवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित हिंदू संगठनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिस वाले भी जख्मी हो गए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया था। हनुमानगढ़ जिले के चिरिया गांधी पंचायत और गांधी बाड़ी इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर फिलहाल किसी तरह स्थिति पर काबू पा लिया गया है। हनुमानगढ़ पुलिस फारूक, अनवर, अमीन खान और सिकंदर खान (Faruq, Anwar, Amin Khan, and Sikandar Khan) को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है। Support Parakram News