Sambhal, Uttar Pradesh: 6 साल की मासूम से मौलाना मोहम्मद उवैस ने किया दुष्कर्म; पीड़िता की मां ने लगाया आरोप; मुकदमा दर्ज। India by Parakram News - July 28, 2022July 28, 2022 Maulana Mohammed Uwais accused of raping 6 year old girl in UP’s Sambhal: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Smbhal) से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। 6 साल की मासूम की मां ने मौलाना मोहम्मद उवैस (Maulana Mohammed Uwais) के ऊपर उनकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। नाबालिग पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मौलाना मोहम्मद उवैस (Imam Mohammed Uwais), जो पास के ही एक मस्जिद का मौलवी है। मंगलवार को जब बच्ची अकेली थी, तब वह उसे मस्जिद के पास बने कमरे में ले गया। जहां उसने नाबालिग लड़की का बलात्कार किया। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता की मां के शिकायत पर मौलाना मोहम्मद उवैस के विरुद्ध POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बच्ची का मेडिकल करवाने के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Support Parakram News