Hindu minor girl, Anuradha Sen Kidnapped & then Murdered; Murderer wrote on Facebook- No need to search, She’s dead: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों पर हो रही प्रताड़ना थमने का नाम नहीं ले रही है। शेरपुर (Sherpur) के नलिताबाड़ी उपजिला (Nalitabari Upazila) से अल्प संख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने की एक और वारदात सामने आई है।
क्या है पूरा मामला?
शेरपुर (Sherpur) के नलिताबाड़ी उपजिला (Nalitabari Upazila) की रहने वाली एक नाबालिग हिंदू लड़की, अनुराधा सेन (Anuradha Sen) को किडनैप करने के बाद मार डाला गया। इस बात की जानकारी खुद कातिल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लड़की के परिजनों को दी। कातिल ने फेसबुक पर लड़की की फोटो लगाकर बांग्ला में पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘खोजने की जरूरत नहीं, मर चुकी है।’
परिवार ने बारी मेहदी (Bari Mehdi) नामक व्यक्ति पर अनुराधा (Anuradha Sen) की किडनैपिंग व हत्या का इल्ज़ाम लगाया है।
कैसे हुई किडनैपिंग व हत्या
मृतक अनुराधा सेन (Anuradha Sen) ने इसी साल बंकुरा हाई स्कूल (Bankura High School) से 10वीं की परिक्षा दी थी। 25 जुलाई को अनुराधा की मां को स्कूल से फोन आया। फोन करने वाले ने अनुराधा की मां से कहा कि सरकार की तरफ से अनुराधा की पढ़ाई के लिए फंड आया है। जिसे लेने के लिए खुद अनुराधा को स्कूल आना पड़ेगा।
अनुराधा पैसे लेने के लिए तो स्कूल गई लेकिन जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान होने लग गए। परिजनों ने जब स्कूल में जाकर पता किया तो सरकार की तरफ से किसी भी फंड के ना आने की जानकारी मिली। इस प्रकरण के बाद परिजनों को अनुराधा के फेसबुक अकाउंट पर ही एक पोस्ट मिला, जिसमें अनुराधा की फोटो लगी थी और लिखा था कि, ‘खोजने की जरूरत नहीं, मर चुकी है।’
पोस्ट मिलने ही परिजनों ने तुरंत नलिताबाड़ी पुलिस थाने (Nalitabari police station) में मामला दर्ज कराया। अनुराधा सेन (Anuradha Sen) के भाई ने पुलिस को बताया कि जिस नंबर से सरकारी फंड के उसकी मां को फोन आया था, उसी नंबर से कुछ दिनों पहले उसे भी फोन आया था। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम बारी मेहदी (Bari Mehdi) बताया था।
नलिताबाड़ी पुलिस कर रही है मामले की जांच।
अनुराधा के भाई ने बताया कि बारी मेहदी ने फोन कर कहा- मैं तुम्हारी बहन से फेसबुक पर मिला था। जिसके बाद हम करीब आ गए। तुम्हारी बहन ने मेरी माँ से बहुत बातें की हैं। अब मुझे पता लगा है कि तुम्हारी बहन का रिश्ता किसी और से है। यह ठीक हो रहा है।
फिलहाल नलिताबाड़ी पुलिस अनुराधा (Anuradha Sen) के परिजनों की शिकायत पर इस मामले की जांच में जुट गई है। अभी आरोपी और अनुराधा दोनों की तलाशी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि दूसरे लड़के से अफेयर के शक मे बारी मेहदी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।