You are here
Home > Uncategorized >

Shivamogga, Karnataka: प्रवीण नेट्टारू की हत्या से गुस्साए VHP कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक भाजपा नेताओं के कार्यक्रम में लगाए योगी-योगी के नारे; हुई बहस।

VHP workers chanted Yogi’s name infront of KS Eshwarappa & BY Raghavendra in Shivamogga: पिछले मंगलवार दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) के बेल्लारी में BJYM कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे का कारण तो अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि मामला सांप्रदायिक है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रवीण ने कन्हैया लाल तेली जी की नृशंस हत्या के विरोध में फेसबुक पोस्ट किया था। जिस कारण जिहादी मानसिकता के लोगों  ने प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी थी।

इस हत्या को लेकर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन अपने चरम पर है। भाजपा ने शिवमोग्गा (Shivamogga) में प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर एक विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) और बीएस येदियुरप्पा के बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र (BY Raghavendra) भी मौजूद थे।

जब यह कार्यक्रम चल रहा था तब उसी दौरान वहां VHP के कुछ लोग पहुंचकर ‘योगी-योगी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जी हां, आप सही सोच रहे हैं, ये योगी कोई और नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं।

कर्नाटक के हिंदू संगठनों व तमाम अन्य भाजपा समर्थकों का मानना है कि वहां भी योगी माॅडल (Yogi Model) अपनाया जाना चाहिए। यही कारण है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा और राघवेंद्र की मौजूदगी में लोग ‘योगी-योगी’ के नारे लगा रहे थे। हालांकि VHP कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी से वहां गहमागहमी हो गई। थोड़ी बहुत तू-तू मैं-मैं के बाद आखिरकार मामला शांत हो गया।

आपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने भी मिडिया से बातचीत के दौरान यह कहा था कि अगर प्रदेश में योगी माॅडल (Yogi Model) अपनाने की जरूरत पड़ेगी तो वो भी अपनाया जाएगा। इससे एक बात तो साफ है कि योगी आदित्यानाथ के माॅडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

आपको ये भी याद दिला दें कि शिवमोग्गा (Shivamogga) वही जगह है, जहां हिजाब विवाद के दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता हर्षा (Harsha) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top