You are here
Home > India >

Gyanvapi, Varanasi: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत।

Abhay Nath Yadav, lawyer for Muslim side in Gyanvapi and Shringar Gauri case, dies of heart attack: सोमवार रात ज्ञानवापी केस (Gyanvapi case) में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव (Abhay Nath Yadav) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार देर शाम 10:30 मिनट पर वकील अभय नाथ को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परिवार वाले पहले उन्हें त्रिमूर्ति और फिर शिवम अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोमवार की देर रात वकील अभय नाथ यादव (Abhay Nath Yadav) के पार्थिव शरीर को घर लाया गया है। संभवतः आज उनकी नवविवाहित बेटी के घर आने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले महीने ही अभय नाथ यादव ने अपनी बेटी की शादी की थी।

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की ओर से हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन पक्ष रख रहे हैं। हालांकि श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता (Sustainability) पर पूरी बहस कर चुके हैं। इस मामले की सुनवाई वाराणसी जिला जज एके विश्वेश की अदालत में चल रही है।

आने वाले 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें वकील अभय नाथ यादव की मुख्य भूमिका होने वाली थी। अब इस मामले में मुस्लिम पक्ष अंजुमन इंतेजामिया कमिटी‌ को संभवतः एक नए वकील की तलाश करनी पड़ सकती है।

सुप्रीम कोर्ट में चलेगी सुनवाई।

अक्टूबर महीने से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई शुरू हो जाएगी। जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। पिछली बार जब सर्वोच्च अदालत में यह मुद्दा पहुंचा था तब बेंच ने कहा था कि निचली अदालत में सुनवाई चलने के कारण अभी सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई नहीं कर सकता।

वकील विष्णु शंकर जैन ने किया ट्वीट।

ज्ञानवापी व श्रृंगार गौरी केस में हिंदू पक्ष की ओर से केस लड़ने वाले वकील विष्णु शंकर जैन ने इस खबर को ट्वीट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। विष्णु शंकर ने लिखा कि, ‘नई खबर के अनुसार ज्ञानव्यपी मामले में वकील अभय नाथ यादव (अंजुमन इंतजामिया के वकील) को दिल का दौरा पड़ा है और अब वह इस दुनिया में नहीं रहें। ॐ शांति।’

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top