Al-Qaeda chief Ayman al-Zawahiri killed in USA’s drone attack in Kabul: अमेरिकी ड्रोन हमले (Drone Attack) में अल-क़ायदा चीफ़ आतंकवादी अयमान अल ज़वाहिरी (Al-Qaeda chief Ayman al-Zawahiri) के मारे जाने की खबर है। ज़वाहिरी मिस्र (Egypt) का रहने वाला था, और वह पेशे से एक आई सर्जन था।
कैसे किया गया हमला।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ड्रोन हमला किया था। CIA को अलक़ायदा चीफ़ अयमान अल ज़वाहिरी के काबुल में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद CIA ने योजनाबद्ध तरीके से ड्रोन का प्रयोग कर ज़वाहिरी को मार गिराया। इस बात की काफी चर्चा है कि CIA ने ज़वाहिरी पर हमला करने के लिए हेलफायर आर9एक्स मिसाइल (Hellfire R9X Missile) का प्रयोग किया होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस हमले में जवाहिरी के परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा किसी अन्य अफ्गानिस्तानी नागरिकों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस खबर को साझा करते हुए यह भी कहा कि सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमले में मारे गए लगभग 3,000 लोगों के परिवार को आज अंततः न्याय मिला है। आपको बता दें कि अयमान अल ज़वाहिरी, ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी था। ओसामा राष्ट्रपति ओबामा के शासनकाल के दौरान मारा गया था और उस समय जो बाइडेन अमेरिका के उप-राष्ट्रपति हुआ करते थे।
कर्नाटक हिजाब विवाद के दौरान भी चर्चा में था अयमान अल ज़वाहिरी।
कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab protest) के दौरान अल-क़ायदा चीफ़ अयमान अल ज़वाहिरी (Al-Qaeda chief Ayman al-Zawahiri) ने मुस्कान खान (Muskan Khan) नामक लड़की की खुलकर तारीफ की थी। ज़वाहिरी ने मुस्कान की प्रशंसा करते हुए खुद की लिखी हुई एक कविता तक पढ़ी थी।
आपको बता दें कि मुस्कान ने हिंदू लड़कों के बीच ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाया था, जिसके बाद वह विवाद का चेहरा बन गई थी। अयमान अल ज़वाहिरी ने हिजाब के मुद्दे पर 9 मिनट लंबा वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वह अपनी बहनों में से एक बहन (मुस्कान) के काम से इतना प्रभावित हुआ है कि उसने एक कविता लिखी है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक पोस्टर लगा था, जिसमें मुस्कान की छवि थी। इस पोस्टर पर “नोबेल विमेन ऑफ इंडिया” लिखा हुआ था।
इस वीडियो में ज़वाहिरी ने शरिया कानून का गुणगान करते हुए भारत के मुस्लिमों को लोकतंत्र से बचने के लिए कहा था। ज़वाहिरी का कहना था कि लोकतंत्र का प्रयोग भारत मुस्लिमों का उत्पीड़न करने के लिए करता है।