Missing Dalit Hindu girl allegedly raped and murdered, body found hanging on tree. Family accused Eijaz and Shakil: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में एक लड़की का अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले लड़की लापता हो गई थी, जिसके बाद उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली। परिजनों ने गांव के ही दो व्यक्ति, एजाज और शकील (Eijaz and Shakil) पर अपहरण व हत्या का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सीतापुर (Sitapur) के कनवाखेड़ा गांव (Kanvakhera Village) की है। कोतवाली देहात क्षेत्र के कनवाखेड़ा गांव की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती दो दिन पहले अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने पुलिस थाने जाकर इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस लड़की की तालाश में जुट गई थी।
परिजनों ने अपनी शिकायत में दो संदिग्धों का भी नाम दर्ज कराया था। दोनों आरोपी गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक हैं। नाम- एजाज़ और शकील (Eijaz and Shakil)।
पेड़ से लटकती मिली लड़की की लाश।
सोमवार देर शाम कनवाखेड़ा गांव के पास स्थित जंगलों में ग्रामीणों को एक युवती की लाश पेड़ से लटकती मिली। ग्रामीण ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शुरूआती जांच कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में बलात्कार की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं।
जब परिजनों और गांव वालों को इस बात की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। संदिग्धों के दूसरे समुदाय से होने के कारण हिंदू संगठनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। पोस्टमार्टम होने के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने हिंदू संगठनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ़्तार।
पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में लड़की का अंतिम संस्कार कराया गया। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण कनवाखेड़ा गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। फिलहाल दोनों आरोपी एजाज़ और शकील (Eijaz and Shakil) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है व उनसे पुछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद शुरू की जाएगी।