Amroha, UP: विषैला चारा खाने से 55 गौवंश की मौत; ताहिर से खरीदा गया था चारा। India by Parakram News - August 5, 2022August 5, 2022 55 cattle died at Cow shelter in UP’s Amroha after eating poisonous fodder buyed from Tahir: अमरोहा के सांथलपुर (Santhalpur) गांव में विषैला चारा खाने से 55 गौवंशों की मौत हो गई व अभी 50 से अधिक गौवंशों का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर ताहिर नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व पुलिस उसको पकड़ने में जुट गई है। क्या है पूरा मामला। अमरोहा (Amroha) के संथालपुर की एक गौशाला (Cow Shelter) के लिए 3 अगस्त (बुधवार) को गांव के एक ताहिर (Tahir) नामक व्यक्ति से चारा खरीदा गया था। 4 अगस्त, गुरुवार को जब गायों को चारा डाला गया, तो उसे खाने के बाद गायें एक-एक कर बीमार पड़ने लगीं। विषैला चारा (Poisonous fodder) खाने के बाद से अबतक 55 गौवंश मर (55 cattle died) चुके हैं व 50 से अधिक गौवंश गंभीर रूप से बीमार हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान अमरोहा के DM बीके त्रिपाठी ने बताया कि, ‘अमरोहा की एक गौशाला में जहरीला चारा खाने से 25 मवेशियों की मृत्यु हो गई। उन्होंने जो चारा खाया वह ताहिर नाम के शख्स से खरीदा गया था। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।’ जनपद अमरोहा में गायों की हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ACS व निदेशक, पशुधन तथा मण्डलायुक्त, मुरादाबाद को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और संबंधित अधिकारियों को बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया है।घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2022 आपको बता दें कि इस मामले को लेकर प्रशासन काफी सख्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। योगी जी का ट्वीट- ACS और निदेशक, पशुपालन और संभागीय आयुक्त, मुरादाबाद को घटना की जांच करने और रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है। घटना के लिए दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल ताहिर (Tahir) फरार चल रहा है, और ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद अनस को सस्पेंड कर दिया है। Support Parakram News