You are here
Home > India >

Coimbatore, Tamil Nadu: मंदिर को टूटते देख श्रद्धालुओं के निकले आंसू, असहाय हिंदू श्रद्धालुओं ने लगाएं जय श्री राम और ॐ नमः शिवाय के जयकारे।

Coimbatore Suyambu Thamburan Temple demolition drive, helpless devotees chanted ‘Om Namah shivaya’ and ‘Jai Shri Ram’: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में सुयांबु थांबुरन मंदिर (Suyambu Thamburan Temple) को टूटता देख वहां मौजूद श्रद्धालु रोने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद से हिंदुओं ने काफी रोष प्रकट किया। फिलहाल हिंदू पक्ष द्वारा मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कराने के बाद मंदिर तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई गई थी, जिसके अनुसार वीर्यमपलयम रोड (Veeriyampalayam Road) जो की 50ft चौड़ी थी, उसके आधे हिस्से पर सुयांबु थांबुरन मंदिर (Suyambu Thamburan Temple) मंदिर बना हुआ है।

अक्टूबर में मद्रास हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुयांबु थांबुरन मंदिर (Suyambu Thamburan Temple) को तोड़ने का आदेश दिया था। कोयंबटूर नगर नियोजक द्वारा मंदिर को तोड़े जाने की भनक भाजपा व अन्य हिंदू संगठनों को लग गई थी। जैसे ही बुलडोजर मंदिर तोड़ने पहुंचा, वहां श्रद्धालुओं व हिंदू संगठनों के लोग भारी संख्या में पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया।

पुलिस की मौजूदगी में हो रही थी कार्रवाई।

भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी को देखते हुए वहां पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई थी। कोयंबटूर पुलिस (Coimbatore Police) की मौजूदगी में निगम के लोगों द्वारा सुयांबु थांबुरन मंदिर (Suyambu Thamburan Temple) को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।

Video of helpless Hindu devotees crying during demolition of Coimbatore’s Suyambu Thamburan Temple

मंदिर को टूटता देख असहाय हिंदू श्रद्धालुओं की आंखों से आंसू निकलने लगे। जिसके बाद लोगों ने एक सुर में ॐ नमः शिवाय और जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए।

हिंदू पक्ष पहुंचा अदालत।

कोयंबटूर नगर नियोजक द्वारा मंदिर परिसर की दीवार और शौचालय को ध्वस्त करने के बाद काम रोक दिया क्योंकि हिंदू पक्ष मंदिर प्रांगण में बैठ गया था। फिलहाल इस कार्रवाई को रोकने के लिए हिंदू पक्ष द्वारा एक याचिका मद्रास हाई कोर्ट में डाल दी गई है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top