Dog Tax, Prayagraj: अब कुत्ता पालने पर भरना पड़ेगा कुत्ता कर। India by Parakram News - August 5, 2022August 5, 2022 Dog tax in prayagraj: अगर आप कुत्ते से प्यार करते हैं और उन्हें अपने घर में पाल रहे हैं या पालने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। अब प्रयागराज में आपको कुत्ता पालने के लिए भी टैक्स भरना पड़ेगा। क्या है पूरा मामला? प्रयागराज नगर निगम ने कुत्ता पालने वालों पर कुत्ता कर लगा दिया है। प्रयागराज नगर निगम का कहना है कि कुत्ता पालने वालों को सालाना ₹630 ‘कुत्ता टैक्स’ देना पड़ेगा। नगर निगम का कहना है कि इस टैक्स को ना चुकाने पर ₹5000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। फिलहाल प्रयागराज नगर निगम की 3 सदस्यीय टीम घर-घर जाकर कुत्ता पालन करने वालों को इस योजना के बारे में बता रही है व उसका रजिस्ट्रेशन भी कर रही है। Prayagraj: Dog Tax Token (कुत्ता कर टोकन) कुत्ते के रजिस्ट्रेशन के बाद नगर निगम के पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी के कार्यालय से कुत्ता कर का टोकन दिया जा रहा है। इस सिक्का आकार वाले टोकन को कुत्ते के गले में पहनाया जाना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पहला शहर नहीं होगा, जहां कुत्ता टैक्स लगने वाला है। इससे पहले लखनऊ और कानपुर नगर निगम भी राज्य में कुत्ता टैक्स वसूल रहे हैं। Support Parakram News