You are here
Home > India >

Ahmednagar, Maharashtra: नुपुर शर्मा और कन्हैया लाल का समर्थन करना प्रतीक पवार को पड़ा महंगा; दूसरे समुदाय के 12-15 लोगों ने किया तलवार से हमला।

Hindu man Prateek alias Sunny Pawar attacked for supporting Nupur Sharma: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar) में 12 लोगों द्वारा प्रतीक पवार (Prateek Pawar) नामक एक शख्स पर तलवार से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतीक उर्फ सनी पवार (Prateek alias Sunny Pawar) नुपुर शर्मा व कन्हैया लाल के समर्थन में स्टेटस लगाया करता था, इसीलिए उसपर दूसरे समुदाय के दर्जन भर लोगों ने तलवार से हमला कर दिया।

क्या है मामला?

प्रतीक उर्फ सनी पवार व उसके दोस्त अमित माने (Amit Mane) के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार 4 अगस्त को यह हमला हुआ था। 4 अगस्त को जब सनी पवार (Sunny Pawar) अहमदनगर (Ahmednagar) से कर्जत जा रहा था, तब अक्का बाई चौक के पास उसे अन्य समुदाय के 12-15 लोगों ने घेर कर हमला कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि शाहरुख खान पठान प्रतीक पवार को मारने के लिए तलवार लेकर आया था। कुछ देर तक बहस होने के बाद शाहरुख ने प्रतीक उर्फ सनी पर हमला शुरू कर दिया। तलवार से बचने के लिए प्रतीक ने अपना हाथ आगे कर लिया था, जिसके कारण उसके हथेली पर गहरा जख्म आ गया।

शाहरुख के वार से घायल हो चुके सनी पर निहाल खान पठान और सोहेल खान पठान ने पीछे से हमला करना शुरू कर दिया। प्रतीक ने पुलिस से बताया कि निहाल और सोहेल ने उसके सर पर कोलते से वार किया, जिससे उसके सर से खून निकलने लगा। जिसके बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा।

प्रतीक उर्फ सनी पवार (Prateek alias Sunny Pawar) को घायलावस्था में छोड़ सभी हमलावर वहां से भाग गए थे। फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस ने IPC धारा 307, 143, 147, 148, 149 , 323, 504 में मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावरों ने प्रतीक से कहा था कि तुम नुपुर शर्मा और कन्हैया लाल का समर्थन कर रहे हो इसलिए तुम्हारा भी उमेश कोल्हे करना पड़ेगा। आपको बता दें कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जिहादियों ने उमेश कोल्हे की हत्या कर दी थी।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top