You are here
Home > India >

Sherkot, Dhampur: मनोकामना मंदिर के पुजारी की हत्या; पार्थिव शरीर के पास मिला खून से सना डंडा।

Manokamna Temple priest, Begram Singh murdered: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) के शेरकोट (Sherkot) में शनिवार सुबह एक पुजारी की डंडा मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय बेगराम सिंह (Begram Singh) के रूप में हुई है और वह हाईवे स्थित मनोकामना मंदिर (Manokamna Temple) के पुजारी थे।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार की सुबह रोजाना की तरह कुछ महिलाएं शेरकोट (Sherkot) हाईवे स्थित मनोकामना मंदिर (Manokamna Temple) में साफ-सफाई और पूजा करने पहुंची। महिलाओं ने सबसे पहले मंदिर का मुख्य दरवाजा खटखटाया लेकिन वह दरवाजा नहीं खुला। मंदिर के मुख्य दरवाजे के करीब पुजारी बेगराम सिंह जी सोया करते थे।

मुख्य दरवाजा ना खुलने पर महिलाओं ने मंदिर के पीछे वाला दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद पुजारी की पत्नी जावित्री ने दरवाजा खोला। जावित्री मंदिर में मौजूद एक कमरे में सोया करती थीं, वहीं पूजारी बेगराम सिंह जी मंदिर के प्रांगण में सोया करते थे।

पिछदा दरवाजा खुलने के बाद महिलाएं जैसे ही प्रांगण की ओर बढ़ीं तो उन्होंने पूजारी बेगराम सिंह को खून से लथपथ पाया। उनके सर से खून निकल रहा था और वह मर चुके थे। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस को दी गई।

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को प्रथम दृष्टया से यह मामला हत्या का लग रहा है क्योंकि सर पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा उनके पास से एक खून से सना डंडा भी मिला है जो इस बात कि ओर इशारा कर रहा है कि उनकी हत्या इसी‌ ड़डे का प्रयोग कर के की गई होगी।

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top