Mohammed Jibrail beheads wife and daughter in Madhepura district, Bihar: बिहार (Bihar) के मधेपुरा (Madhepura) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मोहम्मद जिब्राइल (Mohammed Jibrail) नाम के एक शख्स ने अपनी 4 वर्षीय बेटी जिया प्रवीण और 30 वर्षीय बेगम मुरसुदा खातुन का रस धड़ से अलग कर दिया। फिलहाल जिब्राइल फरार चल रहा है, व पुलिस ने उसकी मां को हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर महेश पंचायत की है। शनिवार की सुबह जब सदर थाना क्षेत्र के गोढाईला गांव में एक महिला का कटा सिर पास के ही एक पुल पर रखा मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के रहने वाले लोगों ने किसी तरह इस कटे सर की पहचान की जिसके बाद यह पता लगा कि यह सिर मुरसुदा खातुन (Mursuda Khatoon) का है।
गांव वालों ने मुरसुदा के परिजनों को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद उन लोगों ने भी इस कटे सिर को आकर देखा। जब इस बात की पुष्टि हो गई कि कटा हुआ सिर मुरसुदा का ही है, तब परिजनों ने पुलिस को फोन लगाया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कटे हुए सर को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को कटे हुए सर के नीचे एक पर्ची भी मिली, जिसमें कथित तौर पर जिब्राइल द्वारा कुछ अभद्र चीजें लिखी गई थी।
पुलिस पहुंची शौहर मोहम्मद जिब्राइल के घर।
पुलिस जब मोहम्मद जिब्राइल (Mohammed Jibrail) के घर पहुंची तो उसने पाया कि मुरसुदा की 4 वर्षीय बेटी जिया प्रवीण का सर टेबल पर रखा था। वहीं मुरसुदा और जिया का धड़ जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने प्राथमिक जांच कर के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर पुलिस को हत्यारे जिब्राइल की मां नजीदा खातुन मौजूद मिली, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा जिब्राइल का अब्बा शेख विदेशी मौके से फरार होने में सफल रहा था।
दो बच्चों संग हत्यारा फरार।
मोहम्मद जिब्राइल (Mohammed Jibrail) और मुरसुदा खातुन (Mursuda Khatoon) के कुल 3 बच्चे थे। एक बेटी जिया प्रवीण की हत्या कर दी गई और दो अन्य बच्चों का अभी कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस का मानना है कि मोहम्मद जिब्राइल व उसका अब्बा शेख विदेशी दोनों बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस फिलहाल हत्यारे मोहम्मद जिब्राइल, उसके अब्बा शेख विदेशी व दोनों बच्चों की तालाश में जुट गई है। जगह-जगह छापेमारी चल रही है, पुलिस को हत्यारे के जल्दी ही पकड़े जाने की उम्मीद है।
वाट्स ऐप पर धमकी।
मोहम्द जिब्राइल ने फैमिली वाट्स ऐप ग्रुप पर जिसमें मुरसुदा का परिवार भी जुड़ा था, उसमें धमकी भरा ऑडियो पोस्ट किया था। हत्यारे ने सलमान खान की फिल्मों के डायलॉग जैसे ‘मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं’, आदि भी बोला था।
मोहम्मद जिब्राइल ने एक आखिरी शायरी यह कहते हुए भेजी थी कि बाबुल-बेटा, घर- गोढाईला वालों के लिए ये शायरी- तूने जो दी, वो एक खरोच थी। अब मैं जो दिया हूं वो घाव देख ले। तेरा बदलना तो मुझे मालूम नहीं था। पर मैं बदल गया हूं और बदलाव देख।’