You are here
Home > India >

Ghaziabad: प्रीति शर्मा ने अपने लिव-इन पार्टनर फिरोज़ की हत्या कर उसे सूटकेस में भरा; 4 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी से इनकार कर रहा था फीरोज़।

Preeti Sharma slits throat of his live-in partner Firoz

Preeti Sharma killed live-in partner Firoz by slitting his throat, stuffed him in Trolley bag: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में प्रीति शर्मा (Preeti Sharma) नामक एक हिंदू युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर फिरोज़ (Firoz) की हत्या कर दी। फिरोज़ (Firoz) और प्रीति (Preeti) पिछले चार सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। प्रीति फिरोज पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन फिरोज़ नहीं माना। जिसके बाद गुस्से में आकर प्रीति ने फिरोज़ की हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला?

मामला गाजियाबाद का है। प्रीति शर्मा (Preeti Sharma) 4 साल पहले अपने पति दीपक यादव (Deepak Yadav) से अलग हो गई थी। जिसके बाद वह फिरोज़ (Firoz) नामक एक नाई (barber) के साथ उसी के तुलसी निकेतन (Tulsi Niketan) स्थित फ्लैट में लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) में रहने लगी।

4 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रीति ने अपने पार्टनर फिरोज़ से शादी कर लेने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। प्रीति पिछले काफी समय से फिरोज को शादी के लिए मना रही थी, लेकिन फिरोज बार-बार माना कर दे रहा था। अंततः 7 अगस्त की रात को दोनों के बीच शादी को लेकर तीखी बहस हो गई। जिसके बाद प्रीति शर्मा (Preeti Sharma) ने उस्तरे से फिरोज़ (Firoz) की गर्दन रेत दी।

सूटकेस में फिरोज़ की लाश भरकर फेंकने जा रही थी प्रीति।

फिरोज़ की लाश को ठिकाने लगाने के लिए रविवार सुबह प्रीति ने दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) इलाके से एक बड़ा ट्रॉली बैग खरीद लिया। जिसके बाद घर पहुंचकर प्रीति ने फिरोज़ की लाश को रस्सी से बांध कर सूटकेस में भर दिया।

7 तारीख की ही दोपहर लगभग 2:30 बजे प्रीति शर्मा (Preeeti Sharma) लाश भरा ट्रॉली बैग लेकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन जा रही थी। प्रीति फिरोज की लाश को किसी ट्रेन में रख देने के इरादे से गाजियाबाद स्टेशन जा रही थी लेकिन रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस को क्यों हुआ प्रीति पर‌ शक?

जब प्रीति लाश भरी सूटकेस लेकर जा रही थी तब तुलसी निकेतन इलाके में गाजियाबाद पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। प्रीति के हाथ में बड़ा सा सूटकेस देखकर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने प्रीति शर्मा (Preeti Sharma) से सूटकेस खोलने के लिए कहा। कुछ देर झिझकने के बाद प्रीति ने जैसे ही सूटकेस खोला तो पुलिस वाले फिरोज़ (Firoz) लाश देखकर दंग रह गए।

फिलहाल पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पुछताछ जारी है।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top