You are here
Home > India >

Saharanpur, UP: यूपी एटीएस ने आतंकी मोहम्मद नदीम को किया गिरफ्तार; जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के संपर्क में था नदीम; नूपुर शर्मा को जान से मारने का मिला था टास्क।

UP ATS has arrested terrorist Mohammad Nadeem from Saharanpur, Uttar Pradesh. Nadeem was in contact with Tehreek-e-Taliban Pakistan and Jaish-e-Muhammad. He was planning a fidayeen suicide attack and was asked to murder Nupur Sharma: यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर सेएक आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है।

नदीम पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के संपर्क में था। नदीम आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत में फिदायीन हमले की योजना बना रहा था। नदीम को नूपुर शर्मा को जान मारने का टास्क दिया गया था।

UP ATS के ADG नवीन अरोड़ा के नेतृत्व वाली टीम ने आतंकी मोहम्मद नदीम की साज़िश का पर्दाफाश किया है। ATS को कुछ विश्वस्नीय सुत्रों के हवाले से पता लगा था कि सहारनपुर (Saharanpur) के कुंडा कला गांव निवासी, मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के संपर्क में है।

12 अगस्त को ATS ने सही मौका देख मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) को गिरफ्तार कर लिया था। पुछताछ के दौरान ATS को पता लगा कि नदीम 2018 से ही वाट्स ऐप, IMO, व कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) और तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Labbaik) के संपर्क में था।

ATS ने मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ PDF भी मिले हैं। पुछताछ के दौरान पाया गया कि नदीम को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और इसके लिए उसे वर्चुअल फोन नंबर बनाने का भी प्रशिक्षण दिया गया था।

फिलहाल मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) के खिलाफ IPC धारा 121A/123 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। विश्वस्नीय सुत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ‌‌‌पुछताछ के दौरान मोहम्मद नदीम ने कुछ अन्य साथियों के भी नाम ATS को बताएं हैं।

Support Parakram News
Support Parakram News
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top