You are here
Home > India >

Kushinagar, UP: समुदाय विशेष के एक परिवार ने घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा; पुलिस ने किया गिरफ्तार, इलाके में भारी तनाव।

Pakistan Flag Hoisted in Kushinagar Uttar Pradesh

Pakistani Flag Hoisted in Kushinagar, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से इलाके में काफी तनाव पैदा हो गया। आनन-फानन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने झंडा उतार कर दोषी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

75 वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आह्वान किया था कि वह अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराएं। भारतवासी प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इस बीच एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सबको दंग करके रख दिया।

कुशीनगर (Kushinagar) के तरयासुजान थाने के मुस्तकिल गांव में समुदाय विशेष के एक युवक ने अपने घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहरा (hoisted Pakistan flag on roof) दिया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद से इलाके में काफी तनाव बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर भी आक्रोशित लोग तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

ज़ी न्यूज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार रफीक और उसकी बहन मोहर्रम का पर्व खत्म होने के बाद घर आए थे और उन्होंने अपने दो नाबालिग भतीजों (Salman and one other) को पाकिस्तानी झंडा फहराने को कहा। नाबालिक होने के कारण दोनों छत पर नहीं चढ़ सकें जिसके बाद उन्होंने घर के ही एक बड़े सदस्य जो कि 21 साल का है, उससे यह झंडा फहराने को कहा। जिसके बाद 21 वर्षीय युवक ने छत पर चढ़ कर पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया। युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है।

इलाके में तनाव, एक नाबालिग गिरफ्तार व बाकी फरार।

पाकिस्तानी झंडे को देख आसपास के लोगों ने उसे उतारने को कहा, जिसपर परिवार के कुछ लोगों ने मना कर दिया। पुलिस को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में पाकिस्तानी झंडे को हटा दिया लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी।

Kushinagar: Watch Video of man hoisting Pakistan Flag

इस घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव है‌ व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है लेकिन वह नाबालिग है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर, रितेश कुमार सिंह ने मीडिया से बताया कि, ‘एक व्यक्ति द्वारा गैर राष्ट्रीय झंडा फहराने का प्रकरण सामने आया है। मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।’

If you like our content, Pay US!!
Support us for more such information.
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top