Saharanpur, UP: समुदाय विशेष के छात्रों ने तिरंगा रैली के दौरान लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। India by Parakram News - August 14, 2022August 14, 2022 6 students of Saharanpur school suspended for raising Pakistan Zindabad slogan during Tiranga rally: सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल (Silver Oak Public School) ने तिरंगा रैली का आयोजन किया था। इस दौरान विशेष समुदाय के 6 बच्चों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा दिया। जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही है। क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के (Saharanpur) में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल (Silver Oak Public School) ने तिरंगा रैली रखी थी। इस तिरंगा रैली के दौरान स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति का गीत गा रहे थे और भारत माता की जय व भारत जिंदाबाद जैसे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। पास से गुजर रहे कार सवार कुछ युवकों ने इस तिरंगा रैली का वीडियो बनाना शुरु कर दिया। इस वीडियो के दौरान एक पल ऐसा आया जहां 6 बच्चे पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते सुने जा सकते हैं। उन बच्चों को ऐसा करते देख कार सवार युवकों ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जो वीडियो में सुना जा सकता है। Video of boys raising Pro-Pakistan slogans कार सवार युवकों ने आगे जाकर यह बात स्कूल के अध्यापकों को बताई, जिसके बाद खबर आई है कि सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल (Silver Oak Public School) ने सभी 6 बच्चों को स्कूल से निलंबित कर दिया है। ज़ी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सभी 6 बच्चे एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। Support us for more such informations