You are here
Home > India >

Hudson Circle, Bangalore: स्वतंत्रता सेनानियों के साथ लगा टीपू सुल्तान का पोस्टर फाड़ा; कर्नाटक कांग्रेस ने लगाया था पोस्टर।

Poster featuring Tipu Sultan as freedom fighter vandalised at Hudson Circle, Bangalore: भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) ने हडसन सर्कल (Hudson Circle) के पास देश के स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर लगाएं थे। इन तस्वीरों में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) का भी पोस्टर मौजूद था।

13 अगस्त की रात को हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने टीपू सुल्तान के पोस्टर को फाड़ दिया था। अब इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हालांकि हिंदू संगठनों ने अन्य पोस्टर्स पर हाथ तक नहीं लगाया, जिससे एक बात साफ थी कि उनका मकसद सिर्फ टीपू सुल्तान के ही पोस्टर फाड़ने का था। इस‌ बीच कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने घटना स्थल का दौरा किया है।

आपको बता दें कि टीपू सुल्तान को लेकर सभी के मत एक समान नहीं हैं। जहां कुछ लोग टीपू सुल्तान को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देते हैं, वहीं कई अन्य टीपू सुल्तान को एक क्रूर शासक मानते हैं जिसनें हिंदुओं का नरसंहार किया व अपने सत्ता लोभ के लिए टर्की और फ्रांस को भारत पर आक्रमण करने का न्योता दिया।

If you like our content, Pay US!!
If you like our content, Pay US!!
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top