Jalore, Rajasthan: मटके से पानी पीने पर शिक्षक ने दलित छात्र को मारा थप्पड़; 23 दिन बाद अस्पताल में मृत्यु; शिक्षक के खिलाफ हत्या और ST-SC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज। India by Parakram News - August 14, 2022August 14, 2022 Dalit student, Indra Kumar brutually beaten by teacher for drinking water from pot dies: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जालोर (Jalore) के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले एक हिंदू दलित छात्र, इन्द्र कुमार (Indra Kumar) को अध्यापक छैल सिंह (Chail Singh) ने इतनी तेज थप्पड़ मारा कि उसकी मृत्यु हो गई। क्या है पूरा मामला? देवाराम का बेटा इन्द्र कुमार (Indra Kumar) सुराणा (Surana, Jalore) के एक प्राइवेट विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir School) स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ता था। 20 जुलाई को इन्द्र कुमार स्कूल में पढ़ने गया हुआ था, इस बीच छैल सिंह नामक एक अध्यापक ने उसकी बहुत बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। पिटाई का कारण सिर्फ इतना था कि इन्द्र कुमार ने मटके से पानी निकालकर पी लिया था। अध्यापक छैल सिंह (Chail Singh) ने इन्द्र कुमार के दाहिने गाल पर इतनी जोर से थप्पड़ मारा था कि उसकी आंख और कान में अंदरूनी चोट आ गई थी। इन्द्र कुमार (Indra Kumar) के पिता देवाराम (Devaram) स्कूल के बाहर ही दुकान लगाया करते हैं। स्कूल के बाद बेटे इन्द्र कुमार ने पिता की दुकान पर जाकर उन्हें पूरी घटना बताई और साथ में यह भी कहा कि उसके दाहिने आंख और कान में दर्द हो रहा है। शहर-शहर इलाज़ के लिए भटकता रहा परिवार। 20 जुलाई को तो इन्द्र कुमार के पिता ने पास के ही किसी मेडिकल स्टोर से दवा दिला दी थी लेकिन दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। जिसके बाद पिता देवाराम इन्द्र को लेकर निजी अस्पताल में गए। बागोड़ा, भीनमाल, डीसा , मेहसाणा, उदयपुर के निजी अस्पतालों में उपचार कराने के बाद भी जब यह दर्द नहीं कम हुआ तो इन्द्र कुमार को सिविल अस्पताल ले जाया गया। 13 अगस्त शनिवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह 11 बजे इन्द्र कुमार (Indra Kumar) की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पिता देवाराम के भाई, किशोर कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोर भी सुराणा, जालोर (Surana, Jalore) में ही रहते हैं। पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir School) के अध्यापक छैल सिंह (Chail Singh) के खिलाफ हत्या व ST-SC Act के तहत मुकदमा दर्ज लिया है। अध्यापक छैल सिंह की गिरफ्तारी हो गई है व उससे पुछताछ जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा? इस घटना पर खेद जताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि, ‘जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है।’ इसके बाद उन्होंने लिखा कि मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। Support us for more such news!