Hindu man beaten for unfurling Tiranga at rooftop in Moradabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में हिंदू युवक, मुकेश द्वारा अपने ही घर की छत पर तिरंगा लगाने पर विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है।
सुदर्शन न्यूज़ उत्तर प्रदेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना की जानकारी देते हुए एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में पीड़ित हिंदू लड़के, मुकेश (Mukesh) के पिता का बयान है। पिता ने बताया कि, ‘घर पर लड़का झंडा लगाने के लिए खड़ा हुआ सुबह। पड़ोस में एक मोहम्मदन हैं हमारे, उन्होंने लड़के को मना करा। जिसपर लड़के ने जवाब दिया कि हम तो लगाएंगे।’
इसके बाद मुकेश के पिता ने कहा कि, ‘सामने से पत्थर फेंका गया और फिर उसके पड़ोसी लड़के को घर में घुसकर मारने के लिए तैयार हो गए।’
इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि क्या उसने आपके लड़के को मारा? जिसपर जवाब देते हुए मुकेश के पिता ने कहा- काफी मारा है। बिलकुल बेहोशी में है। पिता का बयान लेने के बाद पत्रकार ने आखिर में पीड़ित मुकेश को भी दिखाया। वीडियो में घायल मुकेश अस्पताल में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है।