You are here
Home > India >

Shahjahanpur, UP: 9 सालों तक हिंदू लड़की से बलात्कर करता रहा दानिश; हिंदू नाम बताकर की थी दोस्ती; दानिश के 3 अन्य साथियों ने भी किया दुष्कर्म।

Love Jihad Illustration

Danish becomes Avinash to trap a Hindu girl, blackmailed and raped her for 9 years. Recently, 2 of his friend also raped the Hindu girl: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से लव जिहाद (Love Jihad) का एक मामला सामने आया है। दानिश (Danish) ने अविनाश (Avinash) बनकर पहले हिंदू लड़की से दोस्ती की। बाद में उसके साथ बलात्कार कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल करने की धमकी दे दानिश लगातार 9 सालों तक लड़की से बलात्कार करता रहा। इस दौरान उसके 3 अन्य साथियों ने भी हिंदू पीड़िता का बलात्कार किया।

क्या है पूरा मामला?

लव जिहाद (Love Jihad) का यह मामला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के कोतवाली नगर क्षेत्र का है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार 9 साल पहले दानिश (Danish) नाम के लड़के ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिंदू लड़की को फोन किया था। दानिश ने बातचीत के दौरान लड़की को अपना नाम अविनाश (Avinash) बताया था। फोन पर बात करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

कुछ दिन बाद दानिश उर्फ अविनाश (Danish alias Avinash) ने हिंदू लड़की को अपने घर पर परिवार वालों से मिलने के लिए बुलाया। जब हिंदू युवती अविनाश के घर गई तो उसे उसके मुसलमान होने का शक हुआ। हिंदू युवती ने अविनाश के बारे में पता लगाया तो उसे मालूम हुआ कि अविनाश का असल नाम दानिश है। जिसके बाद उसने दानिश से उसके झूठ बोलने का कारण पूछा।

दानिश ने भाभी और बहन की मदद से किया बलात्कार।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार जैसे ही उसने दानिश की असल पहचान के बारे में पूछा तो दानिश ने अपनी बहन और भाभी की मदद से उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान दानिश ने पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली।

बलात्कार के दौरान हिंदू पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही। जिसपर आसपास के कुछ लोगों ने सवाल भी किया लेकिन दरवाजे पर बैठी दानिश की बहन और भाभी ने लोगों से कहा कि वह बीमार है, इसीलिए चिल्ला रही है। पीड़िता की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे दानिश 9 साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा। हाल ही में उसने अपने साथी रेती मोहल्ला निवासी गुप्ता तथा दो अनजान व्यक्तियों से भी युवती का बलात्कार कराया।

VHP ने की मदद।

हिंदू पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि दानिश उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था इसीलिए वह इतने समय तक शांत थी। अंततः हिंदू पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर सारी बातें अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिवार वालों ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता राजेश अवस्थी से मदद मांगी।

VHP नेता राजेश अवस्थी शनिवार को अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शाहजहांपुर कोतवाली पहुंच गए। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की जा रही थी, जिसके बाद हिंदू संगठन ने नारेबाजी शुरू कर दी। मामले को गंभीर होता देख पुलिस अधीक्षक ने तुरंत शाहजहांपुर कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

फिलहाल पुलिस ने दानिश, उसकी बहन, भाभी, गुप्ता व उसके 2 अन्य साथियों के खिलाफ IPC की धारा 342, 376-D, 506 व IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। शाहजहांपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top