You are here
Home > India >

मुकेश अंबानी व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली; मुंबई के रिलायंस अस्पताल में किया गया था फोन।

Reliance Foundation Hospital got 8 threat calls meant for Mukesh Ambani and his family, probe ordered by Mumbai Police: मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को 8 धमकी भरे फोन आए हैं। फोन करने वाले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

इस घटना की जानकारी रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के उच्च अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को दी। जिसके बाद डीबी मार्ग स्थित पुलिस थाने (DB Marg Police Station) में शिकायत दर्ज कर ली गई है।

मुंबई पुलिस अभी इस मुद्दे पर बहुत ज्यादा बोलने से कतरा रही है। फिलहाल फोन करने वाले की तलाश की जा रही है, जिसके बाद ही मुंबई पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आ सकता है।

आपको याद दिला दें कि 2021 में भी मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से 20 जिलेटिन स्टिक (Gelatin Stick) से भरी कार मिली थी। जिसमें मुंबई पुलिस को मुकेश अंबानी व उनकी पत्नी, नीता अंबानी के लिए लिखा गया एक धमकी भरा पत्र भी मिला था।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top