Bangla Bazar, Lucknow: तिरंगा रैली के दौरान 2 गुट आपस में भिड़े; जमकर हुआ पथराव; कुछ दुकानें व गाड़ियां क्षतिग्रस्त। India by Parakram News - August 15, 2022August 15, 2022 Stone Pelting during Tiranga Rally in Bangla Bazar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के बंगला बाजार (Bangla Bazar) में 76वें स्वतंत्रता दिवस के दिन निकली तिरंगा रैली में पथराव की खबर सामने आई है। 15 अगस्त को निकली तिरंगा रैली (Tiranga Rally) के दौरान 2 गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाने (Stone Pelting) शुरू कर दिए। पत्थर फेंके जाने के कारण कई दुकानों व गाड़ियों को नुक़सान पहुंचा है। Watch Video of Stone Pelting during Tiranga rally in Bangla Bazar, Lucknow. फिलहाल आशियाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने मोके पर पहुंचकर हालात काबू में कर लिया है। इस घटना में लिप्त लोगों को पुलिस ढूंढ रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। MORE DETAILS AWAITED!! Support us for more such informations