An Anganwadi worker of Bijnor gets sar tan se juda threat for distributing Tiranga: आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आसपास के लोगों को तिरंगा बांटने पर एक परिवार को ‘सर तन से जुदा’ किए जाने की धमकी मिली है। मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर के बुद्ध पद (Buddh Pad) का है।
क्या है पूरा मामला?
15 अगस्त की सुबह में बिजनौर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने घर के बाहर एक हस्तलिखित नोट मिला। यह नोट घर की बाहरी दीवार पर चस्पा हुआ था, जिसे सबसे पहले आंगनबाड़ी कर्मचारी के बेटे ने देखा। इस नोट पर लिखा था- अन्नू तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है। तेरा भी सर तन से अलग करना पड़ेगा।
इस नोट को लिखने वाले ने अंत में अपनी पहचान ISI के साथी के रूप में दी है।
अरुण उर्फ अन्नू कश्यप (Arun alias Annu Kashyap) बिजनौर में हलवाई का काम करते हैं वही उनकी पत्नी शशि कश्यप आंगनवाड़ी में एक कर्मचारी हैं। यह नोट मिलते ही अन्नु कश्यप के पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को दी।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अन्नू कश्यप की पत्नी को कुछ तिरंगे मिलें थे, जिसे उन्होंने आसपास के लोगों में बांट दिया था। इसी के कारण उन्हें धमकी भरा हस्तलिखित नोट प्राप्त हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने अन्नू कश्यप की कंप्लेंट के बाद उनके घर के बाहर 2 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। बिजनौर की किरतपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास की CCTV फुटेज खंगाल रही है। इस बीच अन्नू कश्यप, शशि व उनके बेटे ने डर के कारण घर से बाहर निकलना कम कर दिया है।