You are here
Home > India >

Welcome, Delhi: धारदार हथियार से 70 वर्षीय महिला व उसकी बहू की हत्या; शुभाष नगर पार्क के पास स्थित हे घर; पुलिस ने शुरू की छानबीन।

Woman and her daughter in law murdered at their home in the Subhash Park area, Welcome, Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से दोहरे हत्याकांड की एक घटना सामने आई है। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे अपराधियों ने एक 70 वर्षीय महिला विमला देवी (Vimla Devi) और उसकी बहू‌ डौली राय (Dolly Rai) की चाकू गोदकर (Stabbed with knife) हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

क्या है पूरा मामला।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अनुसार मंगलवार, 16 अगस्त सुबह 4:20 पर उन्हें वेलकम एरिया (Welcome Area) के शुभाष पार्क (Subhash Park) स्थित घर से एक दोहरे हत्याकांड की काॅल आई थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि 70 वर्षीय विमला देवी (Vimla Devi) व उसकी बहू‌ डौली राय (Dolly Rai) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।

विमला देवी के पुत्रों (Sarthak Rai and Shashank Rai) ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। दरअसल सार्थक और शशांक कुछ दिन पहले ऋषिकेश घूमने गए हुए थे। मंगलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे दोनों भाई ऋषिकेश से वापस आ गए। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद दोनों ने दूसरी चाबी की मदद से दरवाजा खोला।

खून से लथपथ मिला शव।

जैसे ही सार्थक और शशांक (Sarthak Rai and Shashank Rai) घर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने मां विमला देवी (Vimla Devi) और डौली राय (Dolly Rai) को खून से लथपथ पाया। उनके शरीर पर धारदार चाकू से हमले के निशान थे।

Profile Photo Credit: Sagar Kumar Sudarshan News

परिवार वालों ने कुत्ता भी पाल रखा था जिसे हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही बांध दिया था। इस वारदात को अंजाम देने का मुख्य मकसद लूट लग रहा है क्योंकि हत्यारों ने अलमारी तोड़कर उसमें से कैश और गहने भी चुरा लिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास वालों से पुछताछ कर रही है पुलिस।

UPDATE: इस केस की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने एक दिन में ही सुलझा लिया है। मीडिया से बात करते हुए डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, संजय सेन ने कहा कि, ‘डबल मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया है और संदिग्ध की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। घटना के पीछे का मकसद डकैती थी व संदिग्ध व्यक्ति परिवार को जानता है।’

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top