Agra: तिरंगा रैली के दौरान 3 लोगों ने लगाए थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे; गिरफ्तार। India by Parakram News - August 17, 2022August 17, 2022 Pakistan Zindabad slogan raised in Agra on 15 August: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) के लोहा मंडी (Loha Mandi) क्षेत्र में 15 अगस्त को निकाली गई तिरंगा रैली (Tiranga Rally) के दौरान विशेष समुदाय के 3 युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) का नारा लगाया था। अब घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। क्या है पूरा मामला? आगरा (Agra) के लोहा मंडी (Loha Mandi) में 15 अगस्त को विशेष समुदाय के कुछ युवक 2 पहिया वाहनों के साथ तिरंगा रैली निकाल रहे थे। इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा (Pakistan Zindabad Slogan) लगाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) का नारा लगाने वाले युवकों की पहचान फैजान (Faizan), सादाब (Sadab) और मोहज्जम (Mohazzam) के रूप में हुई है और वह गोकुलपुरा (Gokulpura) के रहने वाले हैं। यह तीनों लड़के एक्टिवा पर सवार होकर तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। जिसकी वीडियो इलाके के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दी। फिलहाल आगरा पुलिस ने फैजान, सादाब और मोहज्जम के खिलाफ 153 B के तहत मुकदमा दर्ज कर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। Support us for more such informations