A 13 year old Class 3rd student of Sirsiya beaten by teacher died at Bahraich District Hospital: बहराइच (Bahraich) जिले के श्रावस्ती (Shravasti) के सिरसिया (Sirsiya) थाना क्षेत्र के एक गांव में टीचर द्वारा पिटाई किए जाने पर एक छात्र की मौत हो गई है। छात्र के चाचा ने उसकी मृत्यु के बाद आरोपित टीचर के खिलाफ सिरसिया पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला?
छात्र के चाचा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार 8 अगस्त को उनका 13 वर्षीय भतीजा सिरसिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल में गया था। जहां एक टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
परिजन छात्र का इलाज कराने के लिए उसे बहराइच के जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान 17 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई।
इस घटना के सम्बंध में SPSVI श्री अरविंद कुमार मौर्य ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘थाना सिरसिया क्षेत्र के एक 13 वर्षीय बच्चे की जो कक्षा 3 में अपने गांव के पास के ही एक स्कूल में पढ़ता था। उसकी जनपद बहराइच में, कल दिनांक 17 अगस्त को इलाज के दौरान जिला हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।’
इसके बाद अरविंद कुमार जी ने कहा कि, ‘इस घटना के संबंध में छात्र के चाचा द्वारा एक तहरीर दी गई है। जिसमें अंकित किया गया है कि स्कूल के टीचर द्वारा उस छात्र को 8 अगस्त को मारा-पीटा गया था।’
ANI से बात करते हुए मृत छात्र के भाई राजेश विश्वकर्मा ने कहा- मेरे भाई को उसके शिक्षक ने स्कूल की फीस – 250 रुपये प्रति माह के कारण पीटा था। मैंने इसे ऑनलाइन दिया था, लेकिन मास्टर को पता नहीं चला और मेरे भाई को बेरहमी से पीटा … उसका हाथ टूट गया था और आंतरिक रक्तस्राव था … उसने उसे मार डाला ।
फिलहाल चाचा की तहरीर पर थाना सिरसिया पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।