You are here
Home > India >

Lucknow: इलाज के नाम पर मौलवी फ़ख़रे आलम ने किया नाबालिग लड़की से 2 बार बलात्कार; गिरफ्तार।

Muslim cleric Phakhre Alam raped minor girl

Lucknow Muslim Cleric Phakhre Alam raped a minor girl on pretext of religious treatment: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। मोहनलालगंज (Mohanlalganj) क्षेत्र के गांव में मौलवी फ़ख़रे आलम(Muslim Cleric Phakhre Alam) ने इलाज़ के नाम पर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की (minor girl) का 2 बार बलात्कार (rape) किया था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) क्षेत्र की रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। जिस पर उसकी मां ने पास की ही एक मस्जिद (कनखा मस्जिद) में रहने वाले मौलवी फ़ख़रे आलम को भूत भगाने के लिए घर पर बुला लिया।

मौलवी फ़ख़रे आलम (Muslim Cleric Phakhre Alam) ने तथाकथित इलाज़ के दौरान 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से 2 बार बलात्कार किया। बलात्कार के बाद फ़ख़रे आलम ने लड़की को धमकी भी दी थी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

हालांकि मौलवी के जाने के बाद नाबालिक लड़की ने अपनी मां को पूरी घटना बताई लेकिन समाज के डर से मां ने कुछ नहीं किया। लड़की का पिता मुंबई में ही काम करता है, कुछ दिन पहले जब वह घर लौटा तो नाबालिका ने अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद पिता ने पुलिस थाने में मौलवी फ़ख़रे आलम (Muslim Cleric Phakhre Alam) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने किया गिरफ्तार।

15 वर्षीय नाबालिक लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मौलवी फ़ख़रे आलम (Muslim Cleric Phakhre Alam) के खिलाफ POCSO व IPC धारा 406, 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहनलालगंज की कनखा मस्जिद में रहने वाला मौलवी फ़ख़रे आलम उत्तर प्रदेश के ही उन्नाव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पुछताछ जारी है।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top