You are here
Home > India >

Patna, Bihar: आर्मी के जवान की गोली मारकर हत्या; लूटपाट के इरादे से आए थे बाइक सवार 2 बदमाश।

On leave Army soldier Bablu Kumar shot dead by two men on a bike in Patna Bihar: बिहार के पटना में आर्मी के जवान की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जवान की पहचान बबलू कुमार (Bablu Kumar) के रूप में हुई है और वह इस समय गुहाटी (Guwahati) में तैनात थे।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना पटना (Patna) के कंकड़बाग (Kankarbagh) की है। राघोपुर (Raghopur) के चांदपुरा (Chaandpur) गांव के निवासी बबलू कुमार (Bablu Kumar) अपने एक साथी के साथ बाइक से पाटलिपुत्र स्टेशन जा रहे थे। जवान बबलू कुमार की छुट्टी खत्म होने को आ गई थी, इसलिए वह वापस गुवाहाटी (Guwahati) के लिए राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे।

जब बबलू कुमार कंकड़बाग पहुंचे तब रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने उनसे स्टेशन का रास्ता पूछा। जैसे ही बाइक के पीछे बैठे बबलू कुमार जी ने रास्ता बताने के लिए गाड़ी रोकी, उन दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। जिसपर जवान बबलू कुमार  इसका विरोध करते हुए उनसे उलझ गए। अंततः एक बदमाश ने बबलू कुमार के सर पर गोली मार दी।

गोली लगते ही बाइक के पीछे बैठे बबलू कुमार नीचे गिर गए। बबलू जी को गोली लगने से उनके साथी काफी डर गए थे, और वह तुरंत वहां से भाग गए। कुछ देर बाद जब वो वापस आएं तो उन्होंने पाया की बबलू जी की मृत्यु हो गई है। इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत बबलू जी के घर वालों को दी।

मौत की खबर मिलते ही घर वाले आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने जवान बबलू कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद जवान बबलू कुमार का शव दानापुर आर्मी ऑफिस लाया गया, जहां सेना के अन्य जवानों ने उन्हें श्रधांजलि दी।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। मृतक जवान के पिता श्री अमरनाथ यादव ने मीडिया से बताया कि बबलू कुमार अपने बेटे का एडमिशन सेंट्रल स्कूल में करवाने के लिए आए थे।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top