You are here
Home > India >

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने मनिष सिसोदिया के लिए आर्डर किया बादाम; कहा- गिरफ्तारी के बाद कहीं मनिष सिसोदिया भी सत्येंद्र जैन की तरह याद्दाश्त ना खो दें।

Tajinder Pal Singh Bagga orders Almond for Manish Sisodia: BJYM के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए उनके लिए बादाम आर्डर किया है। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) व उनसे संबंधित 20 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई है।

दिल्ली सरकार पर आरोप था कि उसने नई आबकारी नीति के तहत शराब विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने में भ्रष्टाचार किया था। जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना ने इसकी जांच CBI को सौंप दी थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आनन-फानन में 31 जुलाई को नई शराब नीति हटाकर पूरानी नीति को लागू करने का फैसला लिया था।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मनिष सिसोदिया के लिए बादाम क्यों आर्डर किया?

आपको याद दिला दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। ईडी का दावा है कि सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की है।

इस संदर्भ में ED द्वारा की गई पूछताछ के दौरान सत्येंद्र जैन ने चौंका देने वाला बयान दिया था। जैन ने कहा था कि, ‘उनको कोविड हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है।’ राउस एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात खुद ED ने बताई थी।

भाजपा ने उस समय भी इस बात की काफी चुटकी ली थी।  भाजपा का कहना था कि प्रवर्तन निदेशालय के सवालों से बचने के लिए सत्येंद्र जैन बहाने बना रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पहले से ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बादाम भेजा है ताकि वो पुछताछ के दौरान याद्दाश्त ना खो दें।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top