Nagpur, Maharashtra: नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर शिवसेना नेता लाॅरेंस ग्रिगोरी को मिली ‘सर तन से जुदा’ की धमकी। India by Parakram News - August 19, 2022August 19, 2022 Shiv Sena leader Lawrence Gregory recieved death threat for supporting Nupur Sharma: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) के मोहन नगर (Mohan Nagar) के रहने वाले शिवसेना नेता लाॅरेंस ग्रिगोरी को नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर सर काटे जाने की धमकी (beheading threat) मिली है। क्या है पूरा मामला? नागपुर के मोहन नगर निवासी व शिवसेना नेता लाॅरेंस ग्रिगोरी (Lawrence Gregory) ने 15 अगस्त को नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। जिसके बाद अगले ही दिन उन्हें अपने घर के बाहर एक धमकी भरा लेटर मिला। जिसमें लिखा था कि काफ़िर, हम तुम्हारी गर्दन काटेंगे। (Kafir! We’ll now behead you.) Two days ago Lawrence Gregory, a Nagpur Shiv Sena leader, wrote a post supporting Nupur Sharma. A letter landed at his doorstep the next day. It read: "Kafir, we'll now behead you."Lawrence is living in fear. Requesting Shri @mieknathshinde to please provide him security ASAP.— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) August 19, 2022 फिलहाल शिवसेना (Shivsena) नेता लाॅरेंस ग्रिगोरी (Lawrence Gregory) की शिकायत के आधार पर नागपुर सदर पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस आसपास के इलाकों की CCTV फुटेज खंगाल रही है व अनुमान लगाया जा रहा है कि लाॅरेंस ग्रिगोरी को सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। Support us for more such informations