You are here
Home > India >

Ghaziabad: कपिल कश्यप ने घर के बाहर खेल रही दो नाबालिग बहनों का किया अपहरण; एक जीवित मिली व दूसरे का मृत शरीर खेत में मिला।

गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार रात घर के बाहर खेल रही दो सगी बहनों का कपिल कश्यप (Kapil Kashyap) नामक एक व्यक्ति ने अपहरण (abduct) कर लिया था। जिसके बाद एक बहन को तो पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया, वहीं दूसरी बहन की लाश 19 अगस्त की शुक्रवार सुबह खेतों में मिली।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modinagar) कोतवाली क्षेत्र की है। मोदीनगर के रोरी गांव (Rori Village) में शाम के समय दो नाबालिग बहनें घर के बाहर खेल रही थी। जिनकी उम्र 5 व 9 साल बताई जा रही है। बाहर खेल रही दोनों बच्चियों को देख रोरी गांव का रहने वाला कपिल कश्यप (Kapil Kashyap) नामक एक व्यक्ति वहां पहुंचा। कपिल ने दोनों बच्चियों को आइसक्रीम खिलाने का लालच दे उन्हें अपने साथ साइकिल पर ले गया।

परिजनों ने पुलिस को दी सूचना।

देर रात तक जब बच्चियों का कुछ पता नहीं लगा तब घबराए परिजनों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत बच्चियों को ढूंढना शुरू किया। 4 थानों की पुलिस व डॉग स्क्वायड को साथ लेकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 11:00 बजे 5 वर्षीय एक लड़की को बदहवास हालत में ढूंढ़ निकाला।

इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त कपिल कश्यप (Kapil Kashyap) को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर अंततः पुलिस ने दूसरी बच्ची को भी ढूंढ लिया। 9 वर्षीय दूसरी बच्ची पुलिस को सुबह 5 बजे आप्पतिजनक हालत में मृत मिली थी।

बलात्कार का शक।

मृत अवस्था में मिली 9 वर्षीय बच्ची का का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस का अनुमान है कि 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार (rape) की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है।

फिलहाल पुलिस ने अपहरणकर्ता कपिल कश्यप (Kapil Kashyap) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विडियो बाईट जारी करते हुए बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है व उसकी मेडिकल जांच होगी।

पीड़ित पक्ष के दूसरे समुदाय का होने के कारण सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की टिप्पणियां करने में लगे हुए हैं।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top