Ludhiana, Punjab: भाजपा नेता भरत भूषण शर्मा की पीट-पीट कर हत्या; घर के बाहर ड्रग्स का सेवन कर हंगामा कर रहे थे हत्यारे, रोकने पर हुई हत्या। India by Parakram News - August 20, 2022August 20, 2022 BJP leader Bharat Bhushan Sharma thrashed to death by drug addicts in Ludhiana, Punjab: भाजपा के टिकट से दो बार लुधियाना नगर निगम का चुनाव लड़ चुके 60 वर्षीय भाजपा नेता भरत भूषण शर्मा (Bharat Bhushan Sharma) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्यारे भाजपा नेता के घर के बाहर ड्रग्स का सेवन कर हंगामा कर रहे थे। रोके जाने पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। क्या है पूरा मामला? शुक्रवार रात लुधियाना के भाजपा (BJP) नेता भरत भूषण शर्मा (Bharat Bhushan Sharma) के घर के बाहर कुछ लोग ड्रग्स के नशे में हंगामा कर रहे थे। जिसपर भाजपा नेता ने उन्हें घर के सामने से आगे बढ़ जाने को कहा। इतने पर उन लोगों ने आगे जाने की बजाए भाजपा नेता भरत भूषण शर्मा पर धारदार हथियार व लात-घूसों के साथ हमला बोल दिया। जिसके कारण वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। अपने पिता को मुश्किल में देख अपाहिज बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन ड्रग्स के नसे में धुत हत्यारों ने बेटे राज कुमार शर्मा (Raj Kumar Sharma) के ऊपर भी धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके बाद वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। हत्यारों के वहां से निकल जाने के बाद परिवार वाले भाजपा (BJP) नेता भरत भूषण शर्मा (Bharat Bhushan Sharma) को पास के ही एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पंजाब की लुधियाना पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC धारा 304, 323, 148 और 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। Support us for more such informations