You are here
Home > India >

Aligarh: जन्माष्टमी के हांडी कार्यक्रम के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ मनचलों ने हिंदू लड़कियों से की छेड़छाड़; विरोध करने पर हिंदू लड़कों को मस्जिद में बंद करके पीटा।

Communal clash at Dehli Gate Dahi Handi event on Janmashtami: अलीगढ़ (Aligarh) के देहली गेट के गूलर रोड (Gular Road) की गली नंबर 1 में शुक्रवार रात जन्माष्टमी के दही हांडी कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच तनातनी हो गई। पीड़ित हिंदू पक्ष का कहना है कि कुछ मुस्लिम मनचलों ने हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद मामला बिगड़ गया था।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित हिंदू पक्ष के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के दौरान शुक्रवार रात देहली गेट (Dehli Gate) के गूलर रोड (Gular Road) पर दही हांडी (Dahi Handi) का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान 8 बजे के आसपास मुस्लिम (Muslim) समुदाय के कुछ युवक आकर हिंदू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें भगा दिया।

उस वक्त तो वह मनचले वहां से चले गए लेकिन देर रात करीब 10:30 बजे वो लोग अपने कई साथियों के साथ फिर से वहां पहुंच गए। जिसके बाद उन लोगों ने 4 हिंदू युवकों को घसीटते हुए अपने इलाके में ले गए और वहां मौजूद मस्जिद के अंदर खींच कर बंद किया।

हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद में ले जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों ने उन्हें बूरी तरह पीटा। हालांकि हिंदू पक्ष के कुछ लोग उन्हें बचाने भी आए लेकिन उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया। जिसके बाद दूसरी तरफ के लोगों ने भी पथराव किया।

जैसे ही इस घटना की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को लगी, वह तुरंत मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।

मौके पर पहुंचे भाजपाई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। DIG और SSP की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदू पक्ष के साथ मिलकर देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए गए पांचों युवकों के नाम -शाकिब, काले उर्फ कुल्ला, दानिश, मोहनीस और वसीम।

इस घटना में दोनों पक्षों को मिलाकर करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए थे। फिलहाल तनाव व्याप्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top