You are here
Home > India >

Delhi: 8 साल की मासूम बच्ची का बलात्कार कर रिजवान ने उसे मार डाला, चेहरा भी किया क्षतिग्रस्त; बच्ची ने रिजवान को अपनी मां के साथ आप्पतिजनक स्थिती में देख लिया था।

8-year-old minor girl raped and killed in Delhi by Rizwan alias Badshah. Minor saw her mother in compromising position with Rizwan: रिजवान उर्फ बादशाह नामक एक कसाई ने 8 वर्षिय नाबालिग बच्ची का बलात्कार कर हत्या कर दी। नाबालिग ने रिजवान को अपनी मां के साथ आप्पतिजनक स्थिती में देख लिया था। इसी कारण रिजवान ने नाबालिग बच्ची का बलात्कार कर उसे धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली (Delhi) के तुर्कमान गेट (Turkman Gate) के पास कसाई का काम करने वाला रिजवान उर्फ बादशाह (Rizwan alias Badshah) अक्सर दरयागंज आता जाता रहता था। इस दौरान उसकी एक 4 बच्चों की मां से पहचान बन गई। कुछ समय बाद महिला व रिजवान और करीब आ गए।

एक दिन जब रिजवान (Rizwan) महिला के घर पर था तब उसकी 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने अपनी मां को उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति (compromising position) में देख लिया। इस बात से दोनों काफी डर गए थे कि कहीं उनकी असलियत सामने ना आ जाए।

मौका देखकर रिजवान ने नाबालिग को किया अगवा।

4-5 अगस्त की रात को जब महिला, उसका पति व चारों बच्चे सो रहे थे तब रिजवान (Rizwan) चुपके से घर में घुस गया। उसने मौका देखकर सो रही 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची (8 year old minor girl) को अगवा कर लिया। सुबह 4 बजे जब पिता की नींद खुली तो उसने पाया कि बच्ची घर पर नहीं है। आस पड़ोस में खोजने के बाद पिता ने इस घटना की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दी।

बच्ची को ढूंढने के लिए दिल्ली पुलिस ने 50 लोगों की टीम बनाई थी। लंबे प्रयास के बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस को 18 अगस्त को नाबालिग बच्ची का पता चला। पुलिस को बच्ची की लाश यमुना खदर (Yamuna Khadar) के पास के जंगलों में मिली थी। पोस्टमार्टम में पता चला कि बच्ची को धारदार हथियार से मारने से पहले उसका बलात्कार हुआ था। हत्यारे ने बच्ची का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी कर दिया था ताकि उसकी पहचान ना हो सके।

पुलिस हत्यारे रिजवान उर्फ बादशाह तक कैसे पहुंची?

सीसीटीवी फुटेज खंगालने व आसपास के 200 लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पाया कि रिजवान उर्फ बादशाह नाम का एक शख्स अकसर यमुना खदर इलाके में आया करता था। टाॅफी, चाॅकलेट व अन्य चीजें देकर रिजवान ने नाबालिग बच्ची से दोस्ती कर ली थी।

इस बात की जानकारी लगते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत रिजवान को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान रिजवान (Rizwan) ने यह बात कुबूल ली कि उसी ने नाबालिग बच्ची का बलात्कार (rape) कर उसकी हत्या (murder) कर दी थी।

पुलिस का बयान।

DCP सेंट्रल स्वेता चौहान ने ANI से बात करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस ने रिजवान उर्फ बादशाह नामक एक व्यक्ति को नाबालिक लड़की की किडनैपिंग, बलात्कार व हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने आगे कहा कि रिजवान नाबालिक बच्ची की मां के साथ रिलेशनशिप में था और एक दिन नाबालिक ने उसे अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। यह घटना बाहर ना निकले इसके लिए रिजवान ने बच्ची को किडनैप कर पहले उसका बलात्कार किया। फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर उसका मृत शरीर यमुना खदर के जंगलों में ही छिपा दिया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने हत्यारे रिजवान के खिलाफ POCSO, किडनैपिंग व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुछताछ व आगे की कार्रवाई जारी है।

We Practice The True Journalism
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top