Ahmad Ali gives Triple Talaq to wife Sameena for not getting bullet as dowry: मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से तीन तलाक (Triple Talaq) का एक मामला सामने आया है। एक युवती ने दहेज (dowry) में बुलेट (Bullet) ना मिले पर शौहर व उसके परिजनों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाकनगर की रहने वाली समीना (Sameena) का निकाह 2 वर्ष पहले अहमद अली (Ahmad Ali) नाम के एक व्यक्ति से हुआ था। समीना का आरोप है कि निकाह में अच्छा खासा पैसा खर्च करने के बाद भी अहमद अली (Ahmad Ali) ने निकाह के बाद दहेज में बुलेट (Bullet Bike as dowry) की मांग की।
समीना (Sameena) ने अपनी शिकायत में बताया है कि बुलेट की मांग को ना पूरा कर पाने के कारण अहमद अली (Ahmad Ali) उससे मारपीट करता था। 7 जून को तो हद ही पार हो गई। अहमद अली व उसके परिजनों ने 7 जून को पहले समीना को पीटा और उसके बाद उसे गंजा कर दिया। अंततः इस सब से परेशान होकर समीना अपने मायके चली आई। हालांकि इसके कुछ दिन बाद पंचायत की एक बैठक बुलाकर मामले का निपटारा कर दिया गया। जिसके बाद समीना फिर अपने ससुराल चली गई।
मारपीट कर दिया तीन तलाक।
समीना के ससुराल वापस जाने के डेढ़ महीने बाद अहमद अली व उसके परिजनों ने फिर से मारपीट शुरू कर दी। आखिरकार 14 अगस्त को अहमद अली (Ahmad Ali) ने समीना (Sameena) को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
14 को अपने मायके वालों को साथ लेकर समीना पुलिस थाने पहुंची थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद शनिवार को पीड़िता एसएसपी रोहित सजवान के सामने पेश हुई।
फिलहाल एसएसपी रोहित सजवान के निर्देश पर मेरठ के कंकरखेड़ा (Kankarkheda) पुलिस ने आरोपी अहमद अली (Ahmad Ali) व उसके परिवार के अन्य चार लोगों के खिलाफ तीन तलाक (Triple Talaq) व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।