You are here
Home > India >

Kharar, Mohali: इंस्टाग्राम वाली दोस्त ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्र को मिलने के लिए बुलाया, पहुंचने पर कीडनैप कर परिवार से मांगी 50 लाख की फिरौती; 3 लोग गिरफ्तार।

मोहाली (Mohali) के खरार (Kharar) के रंजीत नगर (Ranjit Nagar) से हनी ट्रैप (Honey Trap) कर किडनैपिंग (Kidnappin) करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है व लड़का सही सलामत अपने घर पर है।

क्या है पूरा मामला?

19 अगस्त को पंजाब पुलिस ने सफलतापूर्वक के किडनैपिंग का मामला हल किया था, जिसमें 3 लोग गिरफ्तार हुए थे। गिरफ्तार लोगों की पहचान:

  • राखी- बरोली, सोनीपत (Rakhi of Baroli Village, Sonipat, Haryana)
  • अजय काद्यान- जट्टल, पानीपत, हरयाणा (Ajay Kadian of Jattal Village, Panipat, Haryana)
  • अजय- आबूद, सिरसा, हरयाणा (Ajay of Abood Village, Sirsa, Haryana)

पंजाब पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राखी (Rakhi) ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University) में पढ़ने वाले हितेश भुमला (Hitesh Bhumla) से दोस्ती की थी। हितेश से कुछ दिनों तक बात करने के बाद राखी ने उसे मिलने के लिए बुलाया।

हितेश भुमला (Hitesh Bhumla) जब राखी से मिलने के लिए पहुंचा तो वहां राखी के साथियों ने हितेश को किडनैप कर लिया। जिसके बाद उन लोगों ने हितेश को खरार (Kharar) के रंजीत नगर (Ranjit Nagar) स्थित एक किराये के मकान में बांधकर रखा था। जब पुलिस मौके पर हितेश को छुड़ाने के लिए पहुंची तो वह बेहोशी की हालत में कुर्सी पर बंधा मिला था। किडनैपेरों ने हितेश का मुँह पर भी पट्टी चिपका राखी थी ताकि वह शोर ना मचा सके।

हितेश के परिजनों से मांगें 50 लाख‌।

हितेश को छोड़ने के लिए किडनैपरों ने उसके परिवार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। बच्चे के किडनैप होने की खबर मिलते ही घर वालों ने सबसे पहले इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस को दी।

सूचना मिलने के 48 घंटे के भीतर ही पंजाब पुलिस ने इस मामले को सफलतापूर्वक हल कर दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने अंबाला, हरिद्वार व गाजियाबाद पुलिस की भी सराहना की। इन तीन जिलों की पुलिस ने भी जांच में पंजाब पुलिस का यथासंभव सहयोग किया था। पंजाब पुलिस ने राखी व उसके साथियों के पास से 5 मोबाइल फोन, हौंडा सिटी कार, एक पिस्तौल व 9 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Support us for more such informations
Support us for more such news and informations!
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top