You are here
Home > India >

Nagda, Ujjain: स्कूली वाहन व ट्रक की टक्कर में 4 फातिमा स्कूल के 4 बच्चों की मौत; कई गंभीर रूप से घायल।

Nagda School Vehicle Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के नागदा (Nagda) में एक ट्रक व स्कूली वाहन की टक्कर (accident) हो गई है। जिसमें 4 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है। वाहन में फातिमा स्कूल (Fatima School) के 12 व एगोशदीप स्कूल (Agoshdeep School) के 2 बच्चे सवार थे।

यह भीषण हादसा सोमवार सुबह 7 बजे का बताया जा रहा है। सुबह के समय जब बच्चे वाहन में बैठकर स्कूल जा रहे थे तभी गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। घटना के दौरान दोनों ही गाड़ियों की स्पीड अच्छी-खासी थी, जिसके कारण भीषण हादसा हो गया।

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल वाहन पूरी तरह से चिपक गया, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई व 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पास से ही गुज़र रही एक बस के ड्राइवर व अन्य स्थानीय लोगों ने बच्चों को जैसे-तैसे बाहर निकाला।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पहले स्थानीय लोगों ने स्कूल वाहन को रस्सी से खींच कर फैलाया। जिसके बाद ही उसमें दबे बच्चों को निकाला जा सका। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कॉल भी किया था लेकिन एंबुलेंस के आने में देरी के कारण बच्चों को जल्दी से बस में ही लेटाकर अस्पताल ले जाया गया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने मृतक बच्चों की पहचान उमा, भाव्यांश, सुमित और इनाया के रूप में की है। यह सभी बच्चे 10 वर्ष से लेकर 16 वर्ष की आयु के बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों को उज्जैन ऑर्थो अस्पताल, संजीवनी अस्पताल व नागदा अस्पताल में रखा गया है

इस घटना पर खेद जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया-  ‘उज्जैन के पास नागदा में स्कूली बच्चों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं सभी घायलों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।’

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top