You are here
Home > India >

राजस्थान छात्र संघ चुनाव: नामांकन के दौरान ABVP के समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज; दोनों तरफ के लोग घायल।

Jaipur, Rajasthan University Student Union Election: राजस्थान विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ के नामांकन का पहला दिन था। इस बीच पुलिस व ABVP के समर्थकों के बीच बवाल हो गया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज (Lathicharge) करना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) पर रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद इस वर्ष NSUI व ABVP के छात्र वापस चुनाव शुरू कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

छात्रों के प्रदर्शन के कारण अंततः राजस्थान सरकार ने इस साल फिर से छात्र संघ चुनाव शुरू करवाने का निर्णय लिया था। सोमवार, 22 अगस्त को नामांकन का पहला दिन था। इस दौरान जयपुर (Jaipur) की राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में बड़ी संख्या में ABVP व स्वतंत्र प्रत्याशी के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां निकाल रहे थे।

जयपुर पुलिस ने किया लाठीचार्ज। (ABVP supporters were lathicharged)

जयपुर (Jaipur) से ABVP के उम्मीदवार, नागेंद्र यादव (Nagendra Yadav) जब अपना नामांकन (nomination) भरने विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर जा रहे थे तब पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस का कहना था कि आचार संहिता के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ उम्मीदवार अंदर नहीं जा सकते।

Rajasthan Police Lathicharged ABVP Supporters

पुलिस द्वारा रोके जाने पर कुछ ABVP के कार्यकर्ता नाराज़ हो गए व पुलिस वालों से बहस करने लगें। अंततः पुलिस को लाठीचार्ज (Lathicharge) कर भीड़ को वहां से हटाना पड़ा। लाठीचार्ज से गुस्साए ABVP के समर्थकों ने बाद में विश्वविद्यालय के बाहर JLN रोड़ को ब्लॉक कर दिया। इस दौरान कुछ छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी फेंके।

जयपुर पुलिस ने इस प्रकरण में कुछ एक दर्जन छात्रों को अपनी गिरफ्त में लिया है। उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। दूसरी तरफ ABVP के उम्मीदवार नागेंद्र यादव (Nagendra Yadav) का कहना है कि राज्य सरकार उन्हें छात्र संघ के चुनाव में हरवाना चाहती है। इसीलिए उनके समर्थकों पर योजनाबद्ध तरीके से लाठीचार्ज करवाया गया है।

बारमेर में भी हुआ लाठीचार्ज।

बारमेर (Barmer) में भी छात्रसंघ के चुनाव (Student Union Election) को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दोनों गुट एक ही समय पर अपने-अपने समर्थकों के साथ विश्वविद्यालय आ गए थे। इसी बीच दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई और फिर पुलिस को बीच में आना पड़ गया। बारमेर (Barmer) में राजस्थान (Rajasthan) पुलिस ने हल्का जोर लगाकर कुछ ही समय में हालात पर काबू पा लिया था।

Support us for more such informations
Support us for more such informations
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top