Khijuri, Rajasthan: 56 वर्षीय अध्यापक इकबाल हुसैन ने स्कूल की बच्चियों के साथ की अश्लील हरकत; खिजूरी गांव वालों ने इकबाल को गंजा कर पीटा; शिक्षक गिरफ्तार। India by Parakram News - August 23, 2022August 23, 2022 राजस्थान(Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिजूरी (Khijuri) से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। खिजूरी गांव के लोगों ने इकबाल (Iqbal) नामक एक 56 वर्षीय अध्यापक को स्कूल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकत (Molest) करते पकड़ा था। जिसके बाद गुस्साए गांव वालों ने उसे मार-पिटकर पुलिस के हवाले कर दिया। क्या है पूरा मामला? यह घटना राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के रवाजना डूंगर थाना क्षेत्र की है। बीते शनिवार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिजूरी (Khijuri) के अध्यापक इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) ने दो लड़कियों को कंप्यूटर लैब में साफ-सफाई करने के लिए बुलाया। इस दौरान आरोपी अध्यापक इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) ने दोनों बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें (Molestation) की। घर पहुंचकर जब लड़कियों ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो वह तिलमिला उठें। रविवार को छुट्टी थी, जिसके बाद सोमवार को लड़कियों के परिजन कुछ अन्य गांव वालों के साथ सरकारी स्कूल पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा। सोमवार को खिजूरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर आक्रोशित परिजनों व गांव वालों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपी अध्यापक इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) को खींचते हुए स्कूल से बाहर निकालकर उसकी धुलाई कर दी। ग्रामीणों ने इस दौरान एक वीडियो बनाकर आरोपी अध्यापक इकबाल हुसैन से कुबूल भी करवाया कि उसने बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें की थी। आरोपित अध्यापक की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे गंजा कर पुलिस के हवाले कर दिया था। लालसोट-कोटा मेगा हाईवे किया जाम। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में ताला लगाकर लालसोट-कोटा मेगा हाईवे जाम कर दिया। उनकी मांग: आरोपी शिक्षक इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) के खिलाफ कार्रवाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिजूरी के स्टाफ का बदलाव। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम के समझाने व इकबाल हुसैन की गिरफ्तारी के बाद हाईवे छोड़ दिया। जिसके बाद यातायात की बहाली हो सकी। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) के खिलाफ POCSO के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी शिक्षक पर इससे पहले भी स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं। We Practice The True Journalism