400KG of Cannabis (Ganja) seized from car of Tripura BJP Vice President: त्रिपुरा (Tripura) के BJP नेता मंगल देबर्मा (Mangal Debbarma) के काफ़िले से त्रिपुरा पुलिस ने 400 KG गांजा (Cannabis) बरामद किया है। जिस वक्त पुलिस ने रेड डाली थी, उस समय वह कार में ही मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना त्रिपुरा (Tripura) के ढ़लाई (Dhalai) जिले की है। त्रिपुरा के भाजपा राज्य समिति के उपाध्यक्ष मंगल देबर्मा (Mangal Debbarma) रविवार रात अपनी कार से कमलपुर जा रहे थे।
इस दौरान गांव वालों के कहने पर पुलिस ने उनकी कार पर छापा मारा। गांव वालों ने पुलिस को बताया था कि मंगल अपनी कार में गांजा (Cannabis) रखे हुए हैं। चेक नाका पर जब मंगल देबर्मा (Mangal Debbarma) की कार रुकी तब त्रिपुरा पुलिस ने उनसे कार चेक करवाने के लिए कहा। जब पीछे डिग्गी खुली तो पुलिस ने पाया कि उसमें गांजा (Cannabis) भरा हुआ था।
त्रिपुरा पुलिस का कहना था कि गांजे के खेप का वजन लगभग 400 KG है। पुलिस ने मंगल देबर्मा की कार जब्त कर ली है। जांच में सहयोग व पुछताछ के लिए पुलिस ने उशको थाने में बुलाया था लेकिन कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
मंगल देबर्मा (Mangal Debbarma) का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं था कि गाड़ी में गांजा (Cannabis) है। उन्होंने कहा कि कोई उनका करियर खत्म करने के लिए उन्हें फंसा रहा है। हालांकि मंगल देबर्माका कहना है कि वह पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे।