You are here
Home > India >

Kathua, Jammu Kashmir: पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता सोम राज का शव; कुछ दिन पहले से थे लापता।

BJP leader Som Raj found hanging from tree in Kathua: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में मंगलवार को एक भाजपा (BJP) नेता सोम राज (Som Raj) का शव रहस्यमई परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। परिवार ने हत्या का शक जताया है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

कठुआ (Kathua) के हीरानगर (Hiranagar) इलाके में रहने वाले एक ग्रामीण व्यक्ति सोम राज (Som Raj) 3 दिन पहले लापता हो गए थे। सोम राज भाजपा के कार्यकर्ता (BJP Worker) थे और वह अक्सर इलाके के राजनैतिक गतिविधियों में शामिल हुआ करते थे।

मंगलवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने सोम राज का शव पेड़ से लटकता देखा। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी घर वालों व पुलिस को दी। जब मौके पर लोग पहुंचे तो उन्होंने पाया कि BJP कार्यकर्ता सोम राज (Som Raj) का खून से लथपथ शव‌ पेड़ पर लटका हुआ था।

पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है।  जिसके बाद पुलिस ने पुलिस के आरोपों का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया से बातचीत करते हुए SSP कठुआ, RC कोतवाल ने बताया कि, ‘हीरानगर में फांसी की घटना हुई है। हमने पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के 4 सदस्यीय बोर्ड के साथ-साथ आगे की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी। हम मौत के कारणों की जांच करेंगे।’

We Practice The True Journalism
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top