You are here
Home > Politics >

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपने पद से दिया इस्तीफा।

Congress national spokesperson jaiveer Shergill resigns from his post: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे त्यागपत्र में जयवीर शेरगिल ने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं। जयवीर ने लिखा है कि अब पार्टी में देश व जनता के हित के लिए निर्णय नहीं लिया जा रहा है। यह निर्णय कुछ स्वार्थी लोगों के हित से प्रभावित होकर लिया जा रहा है। और वो लोग जमीनी हकीकत से परिचित नहीं हैं।

आपको याद दिला दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर में आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद जैसे दिग्गज नेताओं ने भी अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ANI से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National Spokesperson of Congress) जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने कहा कि, ‘पार्टी का निर्णय अब जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता। मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से एक साल से अधिक समय से समय मांग रहा हूं, लेकिन कार्यालय में हमें बुलाया ही नहीं जाता।’

Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top