You are here
Home > India >

Sambhal: एंटी करप्शन टीम ने दरोगा व सिपाही को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।

Inspector and constable caught taking Rs 20,000 as bribe from victim in Sambhal: उत्तर प्रदेश की एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने संभल के दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों की पहचान DSM चौकी प्रभारी दीपक कुमार (Inspector Deepak Kumar) और सिपाही आनंद कुमार (Constable Anand Kumar) के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला संभल (Sambhal) के राजापुर (Rajapur) थाना क्षेत्र की DSM पुलिस चौकी (DSM Police Chowki) का है। डोहरी गांव (Dohri) के एक व्यक्ति को कुछ दबंगों ने पीटा था, जिसके बाद उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी।

पुलिस से शिकायत करने पर गांव के दंबग और गुस्सा गए थे, जिसके बाद वो लोग फिर से पीड़ित को पीटने पहुंच गए। इस दौरान पीड़ित को पीटते देख उसके भतीजे ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसपर वो दबंगों ने उसे भी पीटने लगे। पीटाई के कारण पीड़ित के भतीजे का हाथ टूट गया था।

इस घटना के बाद पुलिस ने एक FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पीड़ित के भतीजे को जब पुलिस मेडिकल के लिए ले ग‌ई तो वहां डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया। उसका हाथ टूट गया था।

पुलिस ने मांगी रिश्वत।

मुरादाबाद में लगभग 1 हफ्ते तक इलाज के दौरान एक दिन पीड़ित पक्ष को सिपाही का काॅल आया। सिपाही ने फोन पर पीड़ित को DSM पुलिस चौकी (DSM Police Station) के दरोगा से मिलने के लिए कहा। किसी कारणवश जब पीड़ित दरोगा से मिलने नहीं पहुंचा तो दरोगा जी खुद उसके घर पहुंच गए।

पीड़ित के घर पहुंचकर दरोगा दीपक कुमार (Inspector Deepak Kumar) और सिपाही आनंद कुमार (Constable Anand Kumar) ने उससे दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत (bribe) मांगी। जिसकी जानकारी युवक ने एंटी करप्शन टीम को दी।

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए बनाई वीडियो।

शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी। मंगलवार को टीम ने पीड़ित युवक को 20,000 रुपए देकर सिपाही आनंद कुमार से मिलने के लिए DSM पुलिस चौकी भेजा। जैसे ही पीड़ित ने सिपाही को पैसा दिया, उसने सारा पैसा दरोगा दीपक कुमार को दे दिया। इस घटना की वीडियो कैमरा में रिकार्ड कर ली गई। जिसके बाद वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम के लोगों ने सिपाही आनंद कुमार व दरोगा दीपक कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया।

फिलहाल रिश्वत लेने के आरोप में दरोगा व सिपाही के खिलाफ बहजोई थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

We Practice The True Journalism
Parakram News
Parakram News is an up-and-coming news media organization with the vision of delivering truthful news to the people. We practice the journalism that is true.
https://parakramnews.com
Top