गार्ड को गाली देने वाली वकील भाव्या राॅय को कोर्ट से मिली जमानत; 50 हजार रुपए के दो बांड भरने के बाद मिली जमानत। India by Parakram News - August 24, 2022August 24, 2022 Lawyer Bhavya Roy, accused of misbehaving with security guard got bail from Surajpur Court: नोएडा (Noida) की विशटाउन सोसायटी (Wishtown Society) में सिक्योरिटी गार्ड (security Guard) को गाली देने वाली भाव्या राॅय (Bhavya Roy) को सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है। 20 अगस्त को उनका एक गाली वाला वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी कर रही थी। क्या है पूरा मामला? 20 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलोज कर थही थी। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद 21 अगस्त को पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया था। जिसके बाद गाली देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था। महिला की पहचान भाव्या राॅय (Bhavya Roy) के रूप में हुई थी और वह पेशे से एक वकील हैं। भाव्या दिल्ली के साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। वायरल वीडियो में भाव्या सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) को काॅलर पकड़कर गाली देते हुए दिखाई दी थी। इस दौरान उन्होंने अन्य बिहारी गार्ड को भी टार्गेट किया था, जिसके कारण लोग काफी नाराज़ हो गए थे। भाव्या राॅय को मिली जमानत। 21 अगस्त को पुलिस ने भाव्या राॅय (Bhavya Roy) को IPC की धारा 153A, 323, 504, 505(2) व 506 के तहत गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद भाव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था फिलहाल 24 अगस्त को सूरजपुर कोर्ट (Surajpur Court) से भाव्या राॅय (Bhavya Roy) को जमानत (bail) मिल गई है। Bhavya Roy, lawyer who was accused of misbehaving with security guard at Noida granted Bail upon execution of two bail bonds of INR 50,000 @LawBeatInd— Sanya Talwar (@LegalTalwar) August 24, 2022 इस बात की जानकारी देते हुए Law Beat की एडिटर सान्या तलवार (Sanya Talwar) ने ट्वीट किया कि, ‘नोएडा में सुरक्षा गार्ड के साथ दुर्व्यवहार करने की आरोपी वकील भव्य रॉय को 50,000 रुपये के दो बांड भरने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई है।’